एलओसी पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ने उस पार मचाई भारी तबाही

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 19 जुलाई 2017 (23:30 IST)
श्रीनगर। पिछले तीन दिनों से पाकिस्‍तानी सेना द्वारा एलओसी के कई इलाकों में की जा रही भीषण मोर्टार की शेलिंग का जवाब देने के लिए भारतीय सेना को आज अपने तोपखानों के मुंह खोलने पड़े। नतीजा सामने था। पाक कब्‍जे वाले कश्‍मीर में भारतीय गोलाबारी ने जबरदस्‍त तबाही मचाई है।

रक्षा सूत्रों के बकौल, कई पा पोस्‍टें तबाह कर दी गई हैं और कई पाक सैनिक भी मारे गए हैं। हालांकि इन दावों की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी थी। 
 
तीन रोज से पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर हो रही गोलाबारी पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा लगातार मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर गोलाबारी के बाद भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा पाक को विध्वंस की भाषा में जवाब दिया गया है। 
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से लगातार तीसरे दिन पुंछ, राजोरी समेत कुछ अन्य इलाकों में गोलाबारी शुरू की गई थी। इस नापाक हरकत के बाद सेना की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की कार्रवाई करते हुए जवाबी कार्रवाई की गई। 
 
भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की कई पोस्टों को तबाह किए जाने की खबरें हैं। इसके साथ ही कार्रवाई में कुछ पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की भी सूचना है। हालांकि सेना और अन्य एजेंसियों की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 
 
इस बीच पाकिस्तान ने आज दिन में संघर्ष विराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी इलाके में कई गांवों और भारतीय चौकियों पर मोर्टार बम दागे, जिसमें एक आम नागरिक घायल हो गया। भारतीय सेना ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तानी सेना ने सुबह तकरीबन आठ बजकर 45 मिनट से भिम्भर गली सेक्टर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों पर गोलाबारी की। भारतीय सेना ने कड़े और प्रभावी तरीके से जवाब दिया।
 
पाकिस्तान सेना ने राजौरी और पुंछ जिले के बालाकोट, धार, लम्बीबाडी, राजधानी, मानकोट, सैंडोट में भी गोले दागे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सैंडोट में नियंत्रण रेखा के पास स्थित बस्ती में गोले दागने की घटना में घायल हुए व्यक्ति की पहचान रजा के तौर पर हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
मंगलवार को भी पाकिस्तान ने पांच बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। उसने कई गांवों और अग्रिम चौकियों पर मोर्टार बम दागे थे। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे और छह अन्य लोग घायल हो गए थे।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

मानसून सत्र में गूंजेंगे कौनसे मुद्दे, INDIA Alliance की बैठक में बना फुल प्लान, 24 पार्टियां शामिल, AAP ने क्यों बनाई दूरी

पंजाब में AAP को झटका, विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा, राजनीति को भी कहा अलविदा

राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा ट्रंप के 5 जेट्स वाले दावे पर जवाब, BJP ने कहा- कांग्रेस नेता की मानसिकता एक देशद्रोही की

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

अगला लेख