एलओसी पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ने उस पार मचाई भारी तबाही

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 19 जुलाई 2017 (23:30 IST)
श्रीनगर। पिछले तीन दिनों से पाकिस्‍तानी सेना द्वारा एलओसी के कई इलाकों में की जा रही भीषण मोर्टार की शेलिंग का जवाब देने के लिए भारतीय सेना को आज अपने तोपखानों के मुंह खोलने पड़े। नतीजा सामने था। पाक कब्‍जे वाले कश्‍मीर में भारतीय गोलाबारी ने जबरदस्‍त तबाही मचाई है।

रक्षा सूत्रों के बकौल, कई पा पोस्‍टें तबाह कर दी गई हैं और कई पाक सैनिक भी मारे गए हैं। हालांकि इन दावों की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी थी। 
 
तीन रोज से पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर हो रही गोलाबारी पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा लगातार मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर गोलाबारी के बाद भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा पाक को विध्वंस की भाषा में जवाब दिया गया है। 
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से लगातार तीसरे दिन पुंछ, राजोरी समेत कुछ अन्य इलाकों में गोलाबारी शुरू की गई थी। इस नापाक हरकत के बाद सेना की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की कार्रवाई करते हुए जवाबी कार्रवाई की गई। 
 
भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की कई पोस्टों को तबाह किए जाने की खबरें हैं। इसके साथ ही कार्रवाई में कुछ पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की भी सूचना है। हालांकि सेना और अन्य एजेंसियों की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 
 
इस बीच पाकिस्तान ने आज दिन में संघर्ष विराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी इलाके में कई गांवों और भारतीय चौकियों पर मोर्टार बम दागे, जिसमें एक आम नागरिक घायल हो गया। भारतीय सेना ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तानी सेना ने सुबह तकरीबन आठ बजकर 45 मिनट से भिम्भर गली सेक्टर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों पर गोलाबारी की। भारतीय सेना ने कड़े और प्रभावी तरीके से जवाब दिया।
 
पाकिस्तान सेना ने राजौरी और पुंछ जिले के बालाकोट, धार, लम्बीबाडी, राजधानी, मानकोट, सैंडोट में भी गोले दागे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सैंडोट में नियंत्रण रेखा के पास स्थित बस्ती में गोले दागने की घटना में घायल हुए व्यक्ति की पहचान रजा के तौर पर हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
मंगलवार को भी पाकिस्तान ने पांच बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। उसने कई गांवों और अग्रिम चौकियों पर मोर्टार बम दागे थे। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे और छह अन्य लोग घायल हो गए थे।
Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में स्मारक बनेगा, बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान मांगने नहीं चाहिए

मुफ्त योजनाओं पर बेबस EC, राजीव कुमार बोले- हमारे हाथ बंधे हुए

कौन है जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी, जिसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिया टिकट

जस्टिन ट्रूडो की रवानगी से कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर, 2025 से लागू होगा यह नियम

केजरीवाल बोले, काम की राजनीति और गाली गलौज की राजनीति के बीच होगा होगा चुनाव

सभी देखें

नवीनतम

Rajasthan : कोटा में एक और छात्र ने की आत्‍महत्‍या, IIT-JEE की कर रहा था तैयारी

UP : पत्नी की लंबी बीमारी से था परेशान, महाभारतकालीन शिवलिंग को कर दिया क्षतिग्रस्त, उन्नाव की घटना

जब कश्मीर में पड़ती है हाड़ गलाने वाली ठंड, तब काम आती हैं ये 'खास' सब्जियां

LIVE: मंदिर में उत्सव के दौरान हिंसक हुआ हाथी, मची भगदड़, 20 से ज्यादा घायल

Chhattisgarh : 11वीं की छात्रा ने होस्टल में प्रीमैच्योर बेबी को दिया जन्म, वॉशरूम से बाहर फेंका, स्कूल सुपरिटेंडेंट सस्पेंड

अगला लेख