संघर्ष विराम की धज्जियां उड़ा रही है पाक सेना

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। पिछले हफ्ते सीमा पर गोलाबारी न करने के ‘मौखिक’ समझौते के बाद ही पाक सेना ने एलओसी के कई सेक्टरों में गोलाबारी करके यह दर्शा दिया कि उसके लिए ऐसे समझौतों का कोई मूल्य नहीं है। यही कारण है कि दोनों देशों के बीच वर्ष 2003 में सीमाओं पर गोलाबारी को रोकने के लिए हुआ सीजफायर पाक सेना की बंदूकों से निकलने वाली गोलियों से बुरी तरह छलनी हो चुका है।
 
इस साल 26 नवंबर को अपने 14 साल पूरे करने जा रहा सीजफायर पाक गोलियों तथा गोलों की बरसात से कितना छलनी हो चुका है इसको आंकड़ों से समझा जा सकता है। पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक, पाक सेना ने 240 बार एलओसी और सीमा पर अकारण गोली चलाई तथा गोलों की बरसात की। वर्ष 2015 के आंकड़े कहते हैं कि हर दूसरे दिन सीजफायर की मर्यादा को तार-तार किया गया।
 
इस साल यह कम होने के स्थान पर और बढ़ते चले गए। आधिकारिक आंकड़ा कहता है कि इस वर्ष 31 अगस्त तक तकरीबन 300 बार अर्थात प्रतिदिन कह लीजिए या फिर कभी-कभी दिन में दो बार भी पाक सेना ने सीजफायर को तार-तार कर दिया।
 
ऐसा भी नहीं है कि 2003 में लागू होने के बाद से पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर लगातार शांति बनी रही थी, बल्कि पहले सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं को आतंकियों द्वारा की जाने वाली गोलीबारी समझ लिया जाता था, पर पिछले करीब 5 सालों से यह स्पष्ट हो चुका है कि पाक सेना ही गोलों की बरसात कर जानमाल को क्षति पहुंचा रही है।
 
हैरान कर देने वाली बात यह है कि सीजफायर के जारी रहने के बावजूद एलओसी और सीमाओं पर गोलीबारी नागरिकों व सैनिकों की जानें ले रही है। अगर जुलाई का ही आंकड़ा लें तो पता चलता है कि कुल 11 मरने वालों में 9 तो सैनिक थे। अधिकतर सैनिकों को पाकिस्तानी सेना के निशानेबाजों ने स्नाइपर राइफलों से दागी गई गोलियों से मारा था। रक्षा सूत्रों के बकौल सीजफायर के इन 13 सालों में सेना उस पार से होने वाली रहस्यमयी गोलीबारी, जो दरअसल स्नाइपर शॉट होते हैं, 100 से अधिक जवानों को खो चुकी है।
 
पाक सेना द्वारा किए जाने वाले सीजफायर उल्लंघन का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। हालत यह है कि अब वे घरों से बाहर निकलने को भी कतराने लगे हैं। एलओसी के इलाकों में तो बार-बार स्कूलों के बंद होने से पढ़ाई का नुकसान छात्रों को झेलना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाक सेना अब स्कूलों को निशाना बनाकर गोले दाग रही है।
Show comments

जरूर पढ़ें

उमराह की आड़ में भिखारियों को भेज रहा पाकिस्तान, UAE ने दी चेतावनी

ओडिशा : पेंशन के लिए 2 किमी घुटनों पर चली बुजुर्ग विकलांग महिला, CM माझी के गृह जिले का मामला

तिरुपति के चर्बी वाले लड्‍डुओं पर भड़का संत समुदाय, प्राण प्रतिष्ठा के समय आए थे 1 लाख लड्‍डू

NCERT की किताब में किस नाम को लेकर भड़के बाबा बागेश्वर, चिट्ठी से बताया लव जिहाद का खतरा

हरियाणा में गरजे केजरीवाल, एक चपरासी पद नहीं छोड़ता, मैंने तो मुख्‍यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी

सभी देखें

नवीनतम

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

कंगना रनौत के वे बयान, जिन्होंने बढ़ाई BJP की परेशानी

छोटा भाई युवती को लेकर भागा था, बड़े भाई अरशद को खंभे से बांधकर डंडे और बेल्ट से पीटा

राहुल गांधी बोले- जम्मू-कश्मीर को दिलाएंगे राज्य का दर्जा, सड़कों पर उतरेगा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.

Paracetamol सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, CDSCO की ताजी मासिक ड्रग अलर्ट

अगला लेख