एलओसी पर पाक गोलाबारी का डर, भीतर आतंकी हमलों का

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। ईद के मौके पर जम्मू कश्मीर में जबरदस्त दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दहशत में खुफिया अधिकारियों की वे चेतावनियां भी अपना तड़का लगा रही हैं, जो कहती हैं कि आतंकी भयानक हमले कर सकते हैं। सिर्फ शहरों या कस्बों में ही नहीं बल्कि एलओसी और सीमा से सटे इलाकों में भी ईद के अवसर पर चहल-पहल इसलिए नहीं है क्योंकि पाक गोलाबारी उनका जीना हराम किए हुए है।
 
पिछले हफ्ते पुलवामा में पुलिस लाइन पर हुए आत्मघाती हमले के बाद से ही पुलिस भी इसकी पुष्टि कर चुकी है कि जैश-ए-मुहम्मद के करीब दर्जनभर आतंकी और हमलों की ताक में हैं। पुलिस इसे भयानक खतरा इसलिए निरूपित कर रही है क्योंकि अतीत में जैश-ए-मुहम्मद के खाते में जितने भी आतंकी हमले हैं वे भयानकता की हदों को पार करने वाले थे।
 
कश्मीर विधानसभा पर हुआ आत्मघाती हमला, लिट्टे की तर्ज पर पहला मानव बम हमला और कश्मीर में आज तक हुए मानव बम व फिदायीन हमलों के पीछे जैश-ए-मुहमद का ही हाथ रहा है। कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान भी कहते हैं कि स्थानीय आतंकी छुप गए हैं और जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी हमलों की फिराक में हैं।
 
नतीजा सामने है। दहशत के माहौल में जीवनयापन करने वालों को अब अलकायदा कश्मीर का मुखिया जाकिर मूसा भी डराने लगा है। उसने भी एक वीडियो और पोस्टर जारी कर हमलों के प्रति संकेत दिए हैं। हालांकि कश्मीर पुलिस समेत अन्य सुरक्षाधिकारियों का कहना था कि उनके लिए आतंकी, आतंकी ही होता है चाहे वह आईएस से जुड़ा हो या फिर अलकायदा से। पर इतना जरूर था कि धमकियां और चेतावनियां ईद के अवसर पर माहौल को दहशतजदा बनाए हुए है।
 
यही नहीं पिछले कई दिनों से एलओसी और सीमा पर कई सेक्टरों में बार-बार गोलों की बरसात कर सीमावासियों को दहशतजदा करने वाली पाक सेना की ओर से भी ईद पर गोलों की बरसात के थमने की कोई आस नहीं है। अतीत का अनुभव यही कहता है कि पाक सेना अपनी ‘ईद की खुशियों’ के लिए भारतीय नागरिक ठिकानों पर गोलों की बरसात जरूर करती आई है।
 
हालांकि भारतीय सेना का कहना था कि पाक सेना की गोलाबारी या सीजफायर के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, पर सीमावासियों की चिंता जानमाल को होने वाली क्षति की आशंका के प्रति था। दरअसल पिछले कई सालों से अगर कस्बों और शहरों में आतंकी ईद को खूनी बनाते रहे हैं तो सीमा व एलओसी के इलाकों में पाक सेना भारतीय नागरिकों के खून की होली खेलते रहे हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो एक ओर कुआं और दूसरी तरफ खाई की स्थिति में फंसे हुए जम्मू कश्मीर के नागरिकों को ईद भी कोई खुशी नहीं देती है।
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, गहरे दबाव क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख