Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केंद्र सरकार का अलर्ट, फर्जी ऐप से रहें सावधान, नहीं तो गायब हो जाएगी सारी कमाई

हमें फॉलो करें केंद्र सरकार का अलर्ट, फर्जी ऐप से रहें सावधान, नहीं तो गायब हो जाएगी सारी कमाई
, शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (10:38 IST)
केंद्र सरकार ने लोगों को चेताते हुए कहा है कि कर्ज के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले प्लेटफॉर्म से सावधान रहें। गृह मंत्रालय की तरफ से चलाए जा रहे जागरूकता ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त की तरफ से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी देते ट्वीट में साफ कहा गया है कि बाजार में मौजूद कर्ज देने वाले फर्जी एप्लीकेशंस से सावधानी बरतने की जरूरत है।
 
इसमें कहा गया है कि कोई भी एप्लीकेशन बिना पूरी पड़ताल के न तो मोबाइल में इंस्टॉल करने चाहिए और न ही उनसे जुड़े लिंक खोलने चाहिए। सरकार की तरफ से कहा गया है कि ऐसी सभी कर्ज देने वाली कंपनियों के बारे में रिजर्व बैंक की वेबसाइट से पड़ताल कर लेनी चाहिए।
 
आरबीआई की वेबसाइट पर सभी कंपनियों की जानकारी होती है। ऐसे में जरूरी है कि कर्ज से जुड़े कोई भी दस्तावेज जमा करने से पहले उनकी प्रामाणिकता सत्यापित कर ली जाए। नहीं तो अपनी सारी कमाई से हाथ धोना पड़ सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार देश में फर्जीवाड़ा करने वाले तमाम संगठन सक्रिय हैं। वो लोगों को कम सिबिल स्कोर और सस्ते ब्याज दरों पर कर्ज देने के लालच वाले लिंक भेजते हैं और उन्हें फर्जी वेबसाइट पर अपने दस्तावेज अपलोड करने को कहते हैं। एक बार दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद उनका गलत इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवजात को अस्पताल से ही मिलेगा Aadhar, UIDAI ने तैयार किया प्लान