Weather Prediction: निम्न दबाव का क्षेत्र मध्यप्रदेश के पश्चिमी भागों पर बना, केरल में भारी वर्षा की संभावना

Webdunia
शनिवार, 8 अगस्त 2020 (08:45 IST)
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अंतर्गत निम्न दबाव का क्षेत्र इस समय मध्यप्रदेश के मध्य और पश्चिमी भागों पर बना हुआ है। इसकी अक्षीय रेखा राजस्थान के सिरोही और मध्यप्रदेश के मध्य भागों में बने निम्न दबाव के बीच से छत्तीसगढ़ और ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर पहुंच गई है।
ALSO READ: सरकार ने की 'मौसम ऐप' की शुरुआत, प्रतिकूल स्थिति में करेगा आगाह
स्काईमेट वेदर के अनुसार मौसम का एक चक्रवाती सिस्टम गुजरात के दक्षिणी हिस्सों पर भी बना हुआ है तथा दक्षिणी गुजरात से मध्यप्रदेश होते हुए ओडिशा तक एक ट्रफ बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दरमियान भी मानसून का तेज प्रदर्शन कोंकण और गोवा में जारी रहा। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम पर भी मानसून की व्यापक सक्रियता देखने को मिली है। इन भागों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। मुंबई में 332 मिमी (करीब साढ़े 13 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, गुजरात, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम मानसूनी बौछारों के बीच एक या दो जगहों पर भारी वर्षा देखने को मिल सकती है।
 
हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।
 
केरल में भी भारी वर्षा का अनुमान : आईएमडी ने कहा है कि मानसून इस वक्‍त हिमालय के निचले इलाकों के पास है और यह दक्षिण की तरफ शिफ्ट होने लगा है जिसके कारण यह आज शनिवार को यह दिल्‍ली-एनसीआर के करीब रहेगा और इसके चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी। विभाग ने यह भी कहा कि इस दौरान अरब सागर से दक्षिण और बंगाल की गाड़ी से पूर्व की ओर हवाएं भी चलेंगी। मानसून की सक्रियता से केरल में भी भारी वर्षा होने का अनुमान है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड का निवेश उत्सव एक्स पर पहले नंबर हुआ ट्रेंड, सोशल मीडिया यूसर्ज ने CM धामी को बताया कुशल प्रशासक

रांची को मिलेगी विकास की सौगात, हेमंत सोरेन ने दी दो फ्लाईओवर और सड़क को मंजूरी

जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने में सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

अगला लेख