Weather Updates: एमपी, यूपी, महाराष्ट्र व केरल में भारी वर्षा की संभावना, जानिए अन्य राज्यों का मौसम

Webdunia
गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (08:45 IST)
Weather Update: गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोगों को अब राहत मिल सकती है, क्योंकि मौसम का मिजाज बदलने लगा है और एक बार फिर बारिश (rain) का सिलसिला शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि आज गुरुवार से अगले 3 दिनों तक देश के कई हिस्सों में बारिश होगी। आईएमडी के अनुसार मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में भारी वर्षा (heavy rainfall) की संभावना है।
 
आईएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 9 सितंबर तक उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्रप्रदेश के बीच तट पर स्थित है। विभाग ने कहा कि इसके प्रभाव के चलते ओडिशा में काफी ज्यादा बारिश होने, आंधी चलने और बिजली चमकने का अनुमान है।
 
एमपी, यूपी और राजस्थान में भारी बारिश के आसार : आईएमडी के अनुसार पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 6 सितंबर और पूर्वी उत्तरप्रदेश में 6 और 7 सितंबर तक आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में 7 और 9 सितबंर एवं उत्तराखंड में 8 और 9 सितंबर के दौरान हल्की-फुल्की बूंदा बांदी से लेकर मध्यम और भारी बारिश होने तक का अनुमान जताया है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है।
 
मानसून अब गंगानगर, हिसार, मेरठ, ग्वालियर, जबलपुर और रायपुर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र तक पहुंच रहा है। एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से लेकर छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण पूर्व उत्तरप्रदेश तक फैली हुई है। पंजाब और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा रहा है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार आज गुरुवार को ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार, उत्तर-पूर्व भारत, सिक्किम, तटीय आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

सरकारी नौकरी, 4 करोड़ Cash या HSVP का प्लॉट? जानिए पहलवान से विधायक बनीं विनेश फोगाट को तीनों में से क्या चाहिए

RTI को कमजोर करती है DPDP अधिनियम की यह धारा, INDIA गठबंधन ने की निरस्त करने की मांग

मायावती की भतीजी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, पति समेत 7 पर मामला दर्ज

तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल की तरह वक्फ अधिनियम को खारिज करे केरल : मुस्लिम समूह

बिहार और यूपी के कई क्षेत्रों में बिजली का कहर, अलग-अलग घटनाओं में 32 लोगों की मौत

अगला लेख