अविश्वास प्रस्ताव: हार के बाद नायडू ने कहा- प्रधानमंत्री ने सत्ता का अहंकार दिखाया

Webdunia
शनिवार, 21 जुलाई 2018 (08:14 IST)
अमरावती। लोकसभा में शुक्रवार रात तेलुगू देशम पार्टी की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन पर सत्ता का अहंकार दिखाने और ओछी बात करने का आरोप लगाया।
 
 
सचिवालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आंध्रप्रदेश के साथ किए गए वादे के साथ इंसाफ नहीं किया। राज्य को 2014 में विभाजन के बाद बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा है।
 
 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आंध्रप्रदेश के पांच करोड़ लोगों को उम्मीद थी कि (केंद्र सरकार को) पछतावा होगा और भूल सुधार की जाएगी।’ चंद्रबाबू ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री अहंकारी हैं। उन्होंने सत्ता का अहंकार दिखाया है। वह इस तरह बोले कि हमारे राज्य का उपहास उड़ाया गया। वह ओछी बातें कर रहे हैं।’
 
 
उल्लेखनीय है कि कल संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। पीएम मोदी ने लोकसभा में उनकी सरकार के खिलाफ आंध्रप्रदेश से तेलुगुदेशम् पार्टी (तेदेपा) सदस्य के. निवास द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, 'मैं आंध्रप्रदेश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि चाहे राजधानी की बात हो या किसानों की बात, विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'
 
 
मोदी ने उल्टा आंध्रप्रदेश की तेदेपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा, 'राजग सरकार आध्रप्रदेश के लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं का सम्मान करती है, लेकिन 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के कारण वह बंदिशों में बँधी हुई है।'
 
 
उन्होंने कहा कि आयोग की सिफारिशों के अनुसार, विशेष राज्य के दर्जे का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है और अब सिर्फ पूर्वोत्तर और पर्वतीय राज्यों की अलग श्रेणी है। लेकिन, इसके बाद भी केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश के लिए विशेष राहत का प्रस्ताव दिया था।
 
 
प्रधानमंत्री ने बताया कि 08 सितंबर 2016 को विशेष राहत को लागू किया गया था और इसके लिए 04 नवंबर 2016 को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद भी दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि तेदेपा राज्य की राजनीति के लिए संसद का उपयोग कर रही है। मोदी ने कहा "जब तेदेपा ने राजग से समर्थन वापस लिया था तो आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मैंने कहा था कि आप वाईएसआर (कांग्रेस) के चक्र में फंस रहे हैं। आप किसी हाल में बच नहीं पाएंगे। झगड़ा कहां का और उपयोग सदन का।' (एजेंसी)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

वनवासी मजदूर भाई-बहनों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

Airtel : 10 मिनट में आपके घर पहुंच जाएगी SIM, एयरटेल ने 16 शहरों में शुरू की सुविधा, जानिए क्या करें

अगला लेख