तीसरे मोर्चे की आहट, भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं चंद्रबाबू नायडू

Webdunia
गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (16:10 IST)
नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से नाराज होकर एनडीए से अलग हुए आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को राकांपा नेता शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की।
 
चंद्रबाबू ने इन नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि इन मुलाकातों का मकसद सिर्फ देश को बचाना है। 2019 के ‍लोकसभा चुनाव से इन नेताओं की मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कभी भाजपा सरकार में सहयोगी की भूमिका में रहे नायडू अब पूरी ताकत से भाजपा नीत एनडीए को सत्ता से उखाड़ने के लिए जुट गए हैं।
बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि चंद्रबाबू ने सुझाव दिया कि हम सभी को मिलकर देश और लोकतंत्र को बचाने पर चर्चा करनी चाहिए। आज की इस मुलाकात का उद्देश्य भी यही था। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन देश और लोकतंत्र को बचाना होगा। नायडू इसी कड़ी में अन्य नेताओं से भी मिलने वाले हैं।
 
तेदेपा सूत्रों ने बताया कि नायडू यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘संयोग से’ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से भी मिले और उन्होंने उनके साथ गैर भाजपा दलों को साथ लाने की जरूरत के बारे में संक्षिप्त चर्चा की।
 
पिछले हफ्ते ही नायडू ने कहा था कि ‘राजनीतिक बाध्यता’ गैर भाजपा दलों को भाजपा से मुकाबला करने के लिए तीसरा मोर्चा बनाने के लिए साथ आने को बाध्य करेगी। हफ्ते भर के अंदर ही नायडू की यह दिल्ली की दूसरी यात्रा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख