चेतन चौहान को एनआईएफटी की कमान, मचा बवाल...

Webdunia
रविवार, 19 जून 2016 (08:34 IST)
नई दिल्ली। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके पूर्व भाजपा सांसद चेतन चौहान को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान (एनआईएफटी) का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। राजनीतिक दल और फैशन डिजाइनर सरकार के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।
 
चौहान ने कहा कि भारत सरकार ने मुझे एनआईएफटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है और मैं अपनी पूरी क्षमता से काम करूंगा। चौहान डीडीसीए के उपाध्यक्ष भी हैं।
 
एनआईएफटी अधिनियम, 2006 के अनुसार संस्थान के संचालन मंडल का अध्यक्ष कोई प्रख्यात शिक्षाविद, वैज्ञानिक या तकनीकीविद या पेशेवर होगा तथा विजिटर अध्यक्ष को नामित करेंगे। राष्ट्रपति इस संस्थान के विजिटर हैं। इस प्रतिष्ठित संस्थान की स्थापना 1986 में हुई थी और इसके देशभर में केंद्र हैं। यह केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के तहत आता है।
 
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने फैसले का उपहास करते हुए कहा कि सरकार राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान को राष्ट्रीय क्रिकेट टेक्नोलॉजी संस्थान में बदलना चाहती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने चौहान की नियुक्त पर सवाल खड़े किए और नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रतिष्ठित संस्थानों में चापलूसों को जमा करने का आरोप लगाया।
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मोदी जी ने चुन कर चापलूसों की एक फौज जुटा ली है..गजेंद्र चौहान, चेतन चौहान, पहलाज निहलानी, स्मृति ईरानी। उन्होंने अपने ट्वीट में मीडिया से जुड़े एक व्यक्ति का भी नाम लिया।
 
चौहान ने केजरीवाल की टिप्पणी और आप के इस आरोप को निराधार बताया कि डीडीसीए की कथित अनियमितताओं में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली का बचाव करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है।

आप ने नियुक्ति पर उपहास करते हुए कहा कि क्या लेखक चेतन भगत को आरबीआई का अगला गवर्नर, अभिनेता अनुपम खेर को इसरो का अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को एनआईए का प्रमुख बनाया जाएगा।
 
आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि चौहान की नियुक्ति एफटीआईआई और सीबीएफसी जैसे संस्थानों में की गई नियुक्तियों के समान है। यह बकवास है। उन्हें (चौहान) फैशन का ‘फ’ तक नहीं पता और वह वहीं व्यक्ति हैं जिन्होंने जेटली को बचाया और उनकी नियुक्ति को अमित शाह तथा मोदी का आशीर्वाद प्राप्त है।
 
प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रीना ढाका ने नियुक्ति पर हैरानी जताते हुए कहा कि मैं इस पल का इस्तेमाल मूल रूप से यह कहने के लिए करूंगी कि हम क्यों नहीं? हमारे पास प्रतिभा की प्रचुरता है। हमें नियुक्त करने में क्या गलत है?
 
केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार ने नियुक्ति का बचाव करते हुए कहा कि संस्थान के बोर्ड के 11 सदस्यों में व्यवसायियों और साथ ही डिजाइनरों सहित अलग अलग क्षेत्र के लोग हैं। किसी प्रतिष्ठित फैशन संस्थान का नेतृत्व करने में चौहान की क्षमता को लेकर उठ रहे सवालों की तरफ इशारा करने पर मंत्री ने कहा कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को फैशन की अच्छी खासी समझ है क्योंकि उन्होंने दुनिया देखी है। (भाषा) 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना जो डीवाई चंद्रचूड़ की जगह आज संभालेंगे चीफ जस्टिस का पदभार

Weather Updates: देश के अधिकांश भागों में होने लगा ठंड का एहसास, IMD का बारिश का अलर्ट

LIVE: अलर्ट! दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, संघ के मोहन भागवत ने दी चेतावनी

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

अगला लेख