Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रेलवे में 4 लाख भर्तियां, एक और जुमला, चिदंबरम ने उठाए सवाल

हमें फॉलो करें रेलवे में 4 लाख भर्तियां, एक और जुमला, चिदंबरम ने उठाए सवाल
, गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (11:01 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रेलमंत्री पीयूष गोयल की ओर से रेलवे में अगले दो वर्ष में चार लाख भर्तियां करने संबंधी घोषणा को एक और जुमला करार दिया और कहा कि करीब 4 साल खामोश बैठी सरकार अचानक खाली पदों को भरने के लिए जाग गई है।

चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया कि रेलवे में करीब पांच साल से 282976 पद रिक्त हैं और सरकार अचानक से जगती है और कहती है कि हम इसे तीन महीने में भरेंगे। यह एक और जुमला है।
webdunia

उन्होंने कहा कि कई सरकारी विभागों की यही कहानी है। एक तरफ खाली पद हैं और दूसरी तरफ बेरोजगार युवा हैं। गौरतलब है कि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि रेलवे अगले दो वर्ष में सेवानिवृत्ति से होने वाली वेकेंसी और अन्य स्थानों के लिए कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी के अवसर देने जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा!