Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के मामले में 'क्लीन चिट'

हमें फॉलो करें प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के मामले में 'क्लीन चिट'
, सोमवार, 6 मई 2019 (20:14 IST)
नई दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के आरोपों से उच्चतम न्यायालय की 3 न्यायाधीशों की आंतरिक समिति ने क्लीन चिट देते हुए कहा है कि उसे उनके खिलाफ कोई ठोस आधार नहीं मिला। शीर्ष अदालत की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने प्रधान न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
 
उच्चतम न्यायालय के सेक्रेटरी जनरल के कार्यालय की एक नोटिस में कहा गया है कि न्यायमूर्ति एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाएगी। समिति में 2 महिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी भी शामिल थीं।
 
समिति ने एकपक्षीय रिपोर्ट दी, क्योंकि इस महिला ने 3 दिन जांच कार्यवाही में शामिल होने के बाद 30 अप्रैल को इससे अलग होने का फैसला कर लिया था। महिला ने इसके साथ ही एक विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी करके समिति के वातावरण को बहुत ही भयभीत करने वाला बताया था और अपना वकील ले जाने की अनुमति नहीं दिए जाने सहित कुछ आपत्तियां भी उठाई थीं। इसके बाद प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई भी 1 मई को समिति के समक्ष पेश हुए थे और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था।
 
नोटिस में कहा गया है कि आंतरिक समिति को शीर्ष अदालत के पूर्व कर्मचारी की 19 अप्रैल 2019 की शिकायत में लगाए गए आरोपों में कोई आधार नहीं मिला। इंदिरा जयसिंह बनाम शीर्ष अदालत और अन्य के मामले में यह व्यवस्था दी गई थी कि आंतरिक प्रक्रिया के रूप में गठित समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाएगी। आंतरिक प्रक्रिया के अनुसार ही दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश ने यह रिपोर्ट स्वीकार की और इसकी एक प्रति संबंधित न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश को भी भेजी गई।
 
इस बीच एक सरकारी सूत्र ने बताया कि न्यायमूर्ति एनवी रमण, न्यायमूर्ति बोबडे के बाद वरिष्ठतम न्यायाधीश थे लेकिन रिपोर्ट उन्हें नहीं सौंपी गई, क्योंकि शुरू में वे भी इस समिति के सदस्य थे, परंतु बाद में शिकायतकर्ता महिला की कुछ आपत्तियों के मद्देनजर वे इससे अलग हो गए थे।
 
सूत्रों ने बताया कि आंतरिक समिति की रिपोर्ट न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा को सौंपी गई, क्योंकि वे इस रिपोर्ट को प्राप्त करने के लिए सक्षम थे। शीर्ष अदालत ने न्यायमूर्ति एसए बोबडे की अध्यक्षता में 23 अप्रैल 2019 को आंतरिक जांच समिति गठित की थी। न्यायमूर्ति रमण के इससे हटने के बाद समिति में न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी को शामिल किया गया था।
 
शीर्ष अदालत की एक पूर्व कर्मचारी ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए उच्चतम न्यायालय के 22 न्यायाधीशों के आवास पर अपना हलफनामा भेजा था। इसके साथ ही इस हलफनामे के आधार पर 20 अप्रैल को कुछ समाचार पोर्टल ने खबर भी प्रसारित की थी।
 
ये आरोप सार्वजनिक होने के कुछ घंटों के भीतर ही प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय विशेष पीठ ने अप्रत्याशित रूप से इस मामले की सुनवाई की। इस पीठ में न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी शामिल थे।
 
प्रधान न्यायाधीश ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को अविश्वसनीय बताया था और वे बीच में ही इस सुनवाई से अलग हो गए थे। उन्होंने कहा था कि इसके पीछे एक बड़ी साजिश है और वे इन आरोपों का खंडन करने के लिए भी इतना नीचे नहीं उतरेंगे।
 
न्यायमूर्ति बोबडे ने इस मामले पर 23 अप्रैल को बातचीत में कहा था कि यह एक आंतरिक प्रक्रिया होगी जिसमें पक्षों की तरफ से वकील की दलीलों पर विचार नहीं किया जाएगा। यह कोई औपचारिक न्यायिक कार्यवाही नहीं है।
 
सीजेआई के खिलाफ ये आरोप तब सामने आए थे, जब 20 अप्रैल को कुछ न्यूज वेब पोर्टलों ने इस बाबत खबरें प्रकाशित की थीं। महिला ने कथित यौन उत्पीड़न के बारे में उच्चतम न्यायालय के 22 न्यायाधीशों को अपना हलफनामा भेजा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई के हिप-हॉप डांस ग्रुप 'द किंग्स' ने जीता 'वर्ल्ड ऑफ डांस 3'