केरल में प्रार्थना सभा में धमाका, क्‍या बोले CM पी. विजयन

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (13:45 IST)
Chief Minister's statement regarding the blast : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार सुबह कोच्चि के कलामासेरी में एक ईसाई समुदाय के सम्मेलन केंद्र में हुए विस्फोट को दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर करार दिया। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में कहा कि उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) से संपर्क किया है। स्थिति को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है।
 
एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने घटनास्थल का दौरा किया और केंद्र में मौजूद अपने एक मित्र के हवाले से बताया कि वहां कई धमाके हुए हैं। ईडन ने यह भी कहा कि बम निरोधक दस्ता, फॉरेंसिक टीम, कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त और एर्नाकुलम जिलाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। यह धमाका ईसाई समुदाय के धार्मिक सम्मेलन के दौरान हुआ।
 
मुख्यमंत्री विजयन ने दिल्ली में कहा कि उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं तथा स्थिति को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है।
ALSO READ: हमास के समर्थन में रैली के बाद 3 धमाकों से दहला केरल, IED से धमाके की आशंका
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रदेश सचिव एमवी गोविंदन ने दिल्ली में कहा कि फिलिस्तीन मुद्दे से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से अंजाम दी गई किसी भी भयावह घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, जब केरल फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुट होकर खड़ा है, तब इससे ध्यान भटकाने के लिए किसी भी भयावह घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार और लोकतंत्र को मानने वाले लोग इसकी निंदा करेंगे।
ALSO READ: केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट, 1 की मौत, 20 घायल
फिलिस्तीन मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इस घटना को पूर्व नियोजित साजिश करार देने से जुड़े सवाल पर गोविंदन ने कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में राजनीतिक तौर पर देखने पर ऐसी घटना किसी आतंकी वारदात का हिस्सा लगती है।
 
उन्होंने कहा, इसकी गंभीरता से जांच किए जाने की जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह कह रहे हैं कि विस्फोट कोई हादसा नहीं है, गोविंदन ने कहा कि यह हादसा कैसे हो सकता है, जब उन्हें मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर बम पाए गए हैं। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत तथा 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, फिर हो सकते हैं गिरफ्तार

Weather Updates: उत्तर भारत में शीघ्र ही होगी मानसून की एंट्री, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात

live : स्पीकर चुनाव से पहले ममता नाराज, क्या संसद में देंगी कांग्रेस का साथ?

जल संकट को लेकर मूडीज की चेतावनी, भारत की साख के लिए बताया खतरा

मिजोरम में फर्जी शिक्षकों के कारण खतरे में बच्चों का भविष्य

अगला लेख