कल शाम भोपाल आएगा कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर, 17 दिसंबर को होगा अंतिम संस्कार

Webdunia
बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (19:04 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने (वरुण सिंह) सदैव गर्व, वीरता, प्रोफेशनलिज्म एवं समर्पण के साथ मां भारती की सेवा की। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर कल शाम भोपाल लाया जाएगा और 17 दिसंबर को उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से काफी गहरा नाता था। वरुण के पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह सेना में थे और अब अपनी पत्नी के साथ भोपाल में ही रहते हैं। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की खबर मिलते ही भोपाल में उनके पड़ोसी भी शोक में डूब गए हैं।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का परिवार भोपाल में नहीं है लेकिन उनके निधन की सूचना मिलते ही पड़ोसी उनके घर के पास इकट्ठा हुए और अपनी संवेदना दी। उनके पड़ोसी बताते हैं कि पिता केपी सिंह के माध्यम से वरुण सिंह के निधन की सूचना मिली थी।

भोपाल में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पड़ोसी कर्नल ईशान सिंह के मुताबिक, दो सप्ताह पहले ही वरुण भोपाल आए थे और 10 दिन परिवार के साथ थे। आज उनके पड़ोसी उनके साथ बिताए हुए दिनों को याद कर भावुक हो उठे।

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास आठ दिसंबर हुए हेलीकॉप्टर हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार सुबह बेंगलुरु के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की जान चली गई थी।
Koo App
इस हेलिकॉप्टर हादसे में अकेले कैप्टन वरुण सिंह ही थे, जो अब तक जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। शौर्य चक्र से सम्मानित कैप्टन ने जीवन का हर क्षण एक योद्धा की तरह व्यतीत किया और अंतिम क्षण को भी उन्होंने एक योद्धा की भांति जिया। वे सदैव देश की स्मृतियों में रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि! - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 15 Dec 2021

चौहान ने सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, इस हेलीकॉप्टर हादसे में अकेले कैप्टन वरुण सिंह ही थे, जो अब तक जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। शौर्य चक्र से सम्मानित कैप्टन ने जीवन का हर क्षण एक योद्धा की तरह व्यतीत किया और अंतिम क्षण को भी उन्होंने एक योद्धा की भांति जिया। उन्होंने कहा, वे सदैव देश की स्मृतियों में रहेंगे।

चौहान ने कहा, तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में (भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष) सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के रूप में आज राष्ट्र ने अपने वीर सपूत को खो दिया। उन्होंने सदैव गर्व, वीरता, प्रोफेशनलिज्म एवं समर्पण के साथ मां भारती की सेवा की। उनके सेवा और समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख