मप्र में 15 लाख 42 हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव : शिवराज सिंह चौहान

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (20:15 IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में संपन्न 2 दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) में विभिन्न क्षेत्रों में 15 लाख 42 हजार करोड़ से अधिक रुपयों के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं और प्रस्तावों के जमीन पर साकार होने से लगभग 29 लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीआईएस के समापन अवसर पर मंच से संबोधन में यह जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और देश विदेश के उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।

चौहान ने कहा कि कुल 15 लाख 42 हजार करोड़ रुपयों में से सबसे अधिक 6 लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश संबंधी हैं। इसके अलावा शहरी ढांचागत से संबंधित निवेश में 2 लाख 68 हजार करोड़ रुपए, एग्री प्रोसेसिंग के क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपयों से अधिक के निवेश के प्रस्ताव शामिल हैं। वहीं निवेश के प्रस्ताव आईटी, पेट्रो केमिकल्स, सर्विसेज, इलेक्ट्रिक व्हीकल, हेल्थकेयर और रिटेल (खुदरा) क्षेत्र से जुड़े हैं।

चौहान ने निवेशकों के हित में अनेक घोषणाएं करते हुए कहा कि राज्य सरकार संकल्पित होकर निवेश संबंधी प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए पूरे प्रयास करेगी। उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि सरकार प्रस्ताव पेश करने वाले निवेशकों का पीछा छोड़ने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य औद्योगिक क्षेत्र में 'रनवे' पर दौड़ रहा है और शीघ्र ही हम 'टेक ऑफ' कर लेंगे और फिर आसमान की ऊंचाई छुएंगे।
Edited By : Chetan Gour (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख