चौथी लहर की आशंका, बच्चों पर कोरोनावायरस की नई लहर का खतरा

Webdunia
मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (14:24 IST)
Coronavirus in India : भारत में एक बार फिर बढ़ते कोरोनावायरस (coronavirus) के मामलों और चौथी लहर की आशंकाओं ने चिंता बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना के मामले बढ़कर आ रहे हैं, वहीं बच्चों के संक्रमित होने से स्कूलों पर भी असर दिख रहा है। पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने भी निर्देश दिए थे कि बच्चों और शिक्षकों के संक्रमित होने की स्थिति में स्कूल या उसके विशेष क्षेत्र को बंद रखा जाए। 
 
‍दिल्ली एनसीआर के नोएडा के कई स्कूलों में पिछले 24 घंटे में 33 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि बच्चों में संक्रमण के बहुत ही हलके लक्षण हैं। वे जल्दी ठीक भी हो रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि बच्चों को अभी कोरोना के टीके पूरी तरह नहीं लगे हैं। ऐसे में वायरस का असर उन पर ज्यादा हो सकता है। विशेषज्ञ यह भी मान रहे हैं कोरोना की चौथी लहर नहीं आएगी फिर भी सावधानी बरतने में कोई हर्ज नहीं है। 
 
24 घंटे में 1274 मामले : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 1,86,72,15,865 कोविड टीके दिए जा चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 1,274 नए मरीज सामने आए हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 11,860 हो गई है। यह संक्रमित मामलों का  0.03 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत है।
 
पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 211 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 1,729 हो गई है। इस दौरान 290 लोगों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 18,41,162 हो गई। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

10 वर्षों में 179 नौकाएं जब्त, भारत में कर रही थीं घुसपैठ, 1683 लोग गिरफ्तार

भारत के 15 से ज्यादा राज्यों में चलेगी लू, केरल में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट भी

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आया उछाल, 6.60 अरब डॉलर की हुई बढ़ोतरी

अगला लेख