PM मोदी के 56 इंच वाले आइडिया पर अटैक कर रहा है चीन, राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

Webdunia
सोमवार, 20 जुलाई 2020 (11:12 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। भारत और चीन विवाद पर अपनी सीरीज का दूसरा वीडियो सोमवार को जारी किया। राहुल गांधी ने इसमें केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि चीन के साथ ये कोई साधारण सीमा विवाद नहीं है। यह सुनियोजित विवाद है, ताकि भारत के प्रधानमंत्री पर दबाव बनाया जा सके। राहुल गांधी ने चीन की विस्तारवादी नीति के बारे में भी अपनी राय रखी है। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि चीन पीएम नरेंद्र मोदी के 56 इंच वाले आइडिया पर अटैक कर रहा है।
 
चीन जो वो कर रहा है वो उसका पैमाना है, उसी के तहत ग्वादर है, उसी में बेल्ट रोड आता है, इसलिए जब आप चीनियों के बारे में सोचें, तो आपको यह समझना होगा कि वह किस स्तर पर सोच रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि गलवान घाटी हो, पैंगोंग झील हो या डेमचोक, चीन हर जगह अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। वह हमारे हाइवे से परेशान है, उसे चीन बर्बाद करना चाहता है। 

1.47 लाख करोड़ रुपए 'लूटे', क्या जांच करवाएगी सरकार : इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि 2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपए बैंकों से 'लूट' लिए। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार दोषियों को सजा देने के लिए इसकी जांच कराएगी? 
 
गांधी ने बिना विवरण दिए ट्विटर पर कहा कि 2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपए बैंकों से लूट लिए। क्या यह सरकार इस लूट की तहकीकात करके दोषियों को सजा देगी?' उन्होंने कहा कि 'या इन्हें भी नीरव और ललित मोदी जैसे फरार होने देगी? 
 
गांधी का हमला उन मीडिया रिपोर्ट के बाद सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने 2,426 ऐसे खातों की सूची जारी की है जो जान-बूझकर कर्ज नहीं चुकाने' वाली श्रेणी में हैं और इनमें बैंकों का 1,47,350 करोड़ रुपए बकाया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख