राजनाथ के बयान से बौखलाया चीन, भारत को दी युद्ध की परोक्ष धमकी

Webdunia
बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (12:57 IST)
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) द्वारा मंगलवार को संसद में भारत-चीन सीमा विवाद (India-China border dispute) पर दिए गए बयान के बाद चीन बौखला गया है। चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने भारत को परोक्ष धमकी देते हुए लिखा है कि चीन शांति और युद्ध दोनों ही के लिए तैयार है। 
 
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक पैंगोंग झील के पास चीन सेना की तैनाती बढ़ा रहा है। इतना ही नहीं, अखबार ने कहा है कि भारत में अलग-अलग ताकतें हैं। कुछ अति राष्‍ट्रवादी हैं, जिन्‍होंने आसान रास्‍ते पर जाने से मना कर दिया था, वे अपने रुख पर बने रहेंगे। हालांकि चीन के दबाव के चलते भारतीय सेना नरम रुख अपनाने के लिए विवश हुई है। 
ALSO READ: #AjitDoval : झूठा पाकिस्तान, SCO में दिखाया काल्पनिक नक्शा, NSA अजित ने किया बैठक का बहिष्कार, रूस ने दी चेतावनी
इतना ही नहीं, अखबार ने चीनी विदेश मंत्रालय को सलाह देते हुए लिखा कि वह भारत के साथ उसी भाषा में बात करे, जिस वह समझता है। मास्‍को में विदेश मंत्रियों के बीच हुई 5 सूत्री सहमति को लागू करने की बात भी अखबार ने कही है। 
क्या कहा था राजनाथ ने : रक्षामंत्री सिंह ने संसद में परोक्ष रूप से चीन को संदेश देते हुए कहा था कि हमारे इरादों पर किसी को भी शक नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां संयम की जरूरत थी वहां संयम और जहां शौर्य की जरूरत थी वहां हमारे सैनिकों ने शौर्य का प्रदर्शन किया।
ALSO READ: विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले चीन और भारत के बीच LAC पर हुई थी फायरिंग, चली थीं 100-200 राउंड गोलियां
उन्होंने कहा था कि पैंगोंग झील के पास पड़ोसी चीन के सैनिकों ने यथास्थिति बदलने की कोशिश की। चीनी सैनिकों की हरकत के कारण ही फेसऑफ की स्थिति बनी। रक्षामंत्री ने कहा कि भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे। हम चीन की चाल को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि सीमा विवाद का शांति से समाधान निकलना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

जेल में बंद मुस्कान और साहिल को दी रामायण, दोनों ने आदरपूर्वक की ग्रहण

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद

CM मोहन यादव ने किया वीर भारत संग्रहालय का भूमि‍पूजन, बोले- 20 करोड़ की लागत से किया जाएगा भव्‍य निर्माण

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद

अगला लेख