लद्दाख में चीन की चाल, क्या भारतीय इलाके में ही बना है बफर जोन?

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (16:51 IST)
जम्मू। लद्दाख सीमा से चीनी सैनिकों की वापसी पर खुशी नहीं मनाई जा सकती है। दोनों ही देशों की सेनाएं 2-2 किलोमीटर पीछे हटी हैं, जबकि कहा जा रहा है कि बफर जोन भारतीय सीमा में ही बनाया गया है। इससे ऐसा लगता है कि घाटे में भारत ही रहा है। 
 
दरअसल, तीन महीनों के भीतर-चीन ने 40 हजार से अधिक फौजियों को टैंक, तोप और मिसाइलों के साथ लद्दाख सीमा के 6 से अधिक विवादित स्थानों पर तैनात किया था। इनको 2 हजार किमी पीछे से लाया गया था। अब जो वापसी हुई है वह सिर्फ दो स्थानों से हुई है और मात्र 2 किमी पीछे ही चीनी सेना गई है। हालांकि इसकी जमीनी पुष्टि होना अभी बाकी है। यही नहीं वापस जाने वालों की संख्या 400 से अधिक नहीं है।
 
15 जून को गलवान वैली में खूनी झड़प वाले स्थान से भी चीनी सैनिक पीछे हटे हैं। तकरीबन 200-300 ही सैनिकों ने अपने तम्बुओं को उखाड़ा है। वे पीपी-14 के लिए खतरा बने हुए थे। ठीक इसी प्रकार पीपी-15 से भी इतनी ही संख्या में चीनी सैनिकों को वापस लौटाने में भारतीय सेना कामयाब हुई है। पीपी-15 को हॉट स्प्रिंग्स व गोगरा के नाम से भी जाना जाता है।
 
जिन दो इलाकों से लाल सेना पीछे हटी, वहां सिर्फ कुछ तम्बू और कुछ सैनिक वाहन ही थे। चीनी तोपखाने और टैंक व मिसाइल उससे पीछे के पठार में हैं। पीपी-14 में दोनों सेनाएं आमने-सामने टकराव वाली स्थिति में थीं। फिलहाल अब दोनों के बीच करीब 4 किमी की दूरी हो जाएगी। वह ऐसे की चीनी सेना ने दो किमी पीछे हटना स्वीकार करते हुए भारतीय सेना को भी गलवान वैली क्षेत्र से 2 किमी पीछे जाने के लिए मजबूर ही नहीं किया बल्कि उसकी गश्त पर भी रोक लगा दी।
 
दूसरे शब्दों में कहें तो गलवान वैली एरिया में जो बफर जोन बनाया गया है वह भारतीय क्षेत्र में ही बना है। दरअसल यह चीनी क्लेम लाइन है। नए समझौते के अनुसार, भारतीय सेना अब पीपी-14 तक गश्त नहीं करेगी। ऐसा ही समझौता पीपी-15 के लिए भी है।
 
रक्षा सूत्रों के बकौल लद्दाख सीमा पर यह घाटे का सौदा है क्योंकि हर बार की तरह चीनी सेना ने अपनी ही बात मनवाई है और भारतीय सेना ने मात्र आमने-सामने के टकराव की स्थिति को टालने की खातिर उसकी ‘शर्तों’ को अक्सर माना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

Punjab : यौन उत्पीड़न के आरोपी पादरी का वीडियो वायरल, महिला-पुरुष को थप्पड़ मारते हुए आया नजर

दुष्कर्म से बचने के लिए महिला चलती ट्रेन से कूदी

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

मेरठ सौरभ हत्याकांड : मुस्कान का होगा प्रेग्नेंसी टेस्ट, बिगड़ी साहिल की तबीयत, सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

अगला लेख