चीन का नया प्रोपेगेंडा, बोला-भारतीय सेना हमारी सीमा में घुसी

Webdunia
सोमवार, 14 अगस्त 2017 (14:41 IST)
नई दिल्ली। इस बार चीन ने आरोप लगाया है कि भारतीय फौज उसकी सीमा में घुस आए हैं। चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली में छपी खबर में आरोप लगाया गया है कि भारतीय फौज ने सीमा का गलत आकलन किया। इस गलती के लिए भारत को इसके लिए शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी। यहां गौर करने वाली बात यह है कि सिक्किम के डोकलाम में भारत और चीन के बीच करीब दो महीने से सीमा विवाद तनावपूर्ण स्थिति में पहुंच गया है।
 
चीनी मीडिया लगातार ऐसा प्रोपेगेंडा खड़ा कर रहा है कि दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। हालांकि भारत सरकार लगातार कह रही है कि जब तक चीनी सेना डोकलाम से पीछे नहीं हटेगी तब तक बातचीत का कोई सवाल ही नहीं है। चीन के आक्रामक रुख को देखते हुए भारत ने भी बार्डर पर भारी संख्या में फौज तैनात कर दिए हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस तनावपूर्ण हालात में भी दोनों तरफ से एक भी गोली नहीं चली है। चीन की हरकतों पर सेना प्रमुख  बिपिन रावत 1965 के युद्ध का जिक्र करते हुए कह चुके हैं कि भारत तब और अब में काफी अंतर आ चुका है। 
 
पीपुल्स डेली ने वुहान यूनिवर्सिटी में चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ बाउंड्री एंड ओशन स्टडीज में प्रोफेसर गुआन पीफेंग के हवाले से कहा है, 'इस बार भारत और चीन के बीच अलग तरह के तनाव पैदा हुए हैं। भारतीय फौज चीनी सीमा के अंदर आ गई है।'
 
डोकलाम विवाद को सुलझाने के लिए 11 अगस्त को भारतीय और चीन के सेना के बीच मेजर जनरल स्तर पर नाथूला में फ्लैग लेवल मीटिंग हुई, लेकिन बेनतीजा साबित हुई। सूत्रों का कहना है कि चीन इस बात पर जोर डाल रहा है कि भारत डोकलाम से अपने सैनिक हटाए वहीं भारत का कहना है कि चीन जब तक सड़क बनाने का उपकरण नहीं हटाता वो अपनी सेना नहीं हटाएगा। दोनों पक्षों ने फैसला लिया कि अपने अपने हेडक्वाटर को रिपोर्ट करेंगे। पिछले हफ्ते भी ब्रिगेडियर स्तर पर नाथूला में ही दोनों देशों के सेनाओं के बीच बातचीत हुई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

RAW ने रची पन्नू की हत्या की साजिश, अमेरिका के आरोपों में कितना दम, कौन हैं विकास यादव, जिन्हें FBI ने घोषित किया वांटेड

झारखंड के 'राहुल गांधी' को देखकर हर कोई हैरान, अपने नेता से मुलाकात की आस

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, इस हफ्ते 70

सभी देखें

नवीनतम

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मामले की सुनवाई हुई पूरी, 5 दिन बाद आएगा फैसला

बिहार के हाजीपुर में पुलिसकर्मी को कॉलर पकड़कर घुमाया

भाजपा संविधान पर हमला कर रही है, राहुल गांधी ने फिर उठाया जाति जनगणना का मुद्दा

राज्‍य का दर्जा पाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा जम्‍मू

Money Laundering Csae : ED ने YSRCP के पूर्व सांसद के यहां की छापेमारी

अगला लेख