Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिशेल की संपत्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं एजेंसियां

हमें फॉलो करें मिशेल की संपत्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं एजेंसियां
, बुधवार, 16 जनवरी 2019 (23:21 IST)
नई दिल्ली। जांच एजेंसियां अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की विदेशी और घरेलू संपत्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं ताकि कंपनी को रक्षा सौदा दिलाने में उसके और उसके सहयोगियों द्वारा ली गई कथित घूस का पता चल सके।
 
 
जांच में शामिल अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसियों ने पता लगाया है कि कम से कम 4 देशों में मिशेल की संपत्तियां और बैंक खाते हैं और उन्हें संदेह है कि इनमें से अधिकतर सौदे के समय अर्जित की गईं और उन्हें संदेह है कि कुछ संपत्तियां भारत में भी बेनामी तरीके से रखी गई हो सकती हैं, जहां वास्तविक मालिक ब्रिटिश नागरिक मिशेल से जुड़ा हो सकता है।
 
मिशेल को पिछले महीने यूएई से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने 2015 में दिल्ली में 1.12 करोड़ रुपए की संपत्तियां धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत कुर्क की थीं। संपत्तियां मिशेल से जुड़ी थीं।
 
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसियां अब उसकी संपत्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं ताकि उन्हें भी कुर्क किया जा सके। इससे एजेंसियों को सौदे में धन के लेन-देन का पता लगाने में मदद मिलेगी। एजेंसियां यूएई और ब्रिटेन सहित अन्य देशों में उनके समकक्षों की मदद ले रही हैं। इसका मकसद न केवल अचल संपत्तियों का ब्योरा हासिल करना है बल्कि बैंक खातों की सूचना भी प्राप्त करना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा बोले, लोकसभा चुनाव में जीतेंगे उप्र की 74 सीटें