CM केजरीवाल को ईडी का तीसरा नोटिस, क्या बढ़ सकती है आप नेता की मुसीबत

Webdunia
शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (21:11 IST)
ED third notice to Arvind Kejriwal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी को पेश होने के लिए नया समन जारी किया। इससे पहले उन्हें 21 जनवरी को पेश होने के लिए ईडी का नोटिस मिला था। इस समय केजरीवाल विपश्यना के लिए गए हुए हैं। केन्द्रीय एजेंसी द्वारा मुख्‍यमंत्री को भेजा गया यह तीसरा नोटिस है। ऐसा माना जा रहा है कि यदि केजरीवाल तीसरे नोटिस के बाद भी उपस्थित नहीं होते हैं, तो एजेंसी अन्य विकल्पों पर भी विचार कर सकती है। 
 
पिछले नोटिस पर केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि समन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के इशारे पर जारी किए गए हैं, जो विपक्ष की आवाज दबाना चाहते हैं। केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह बुधवार को ही 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र के लिए चले गए। यह नोटिस 18 दिसंबर को जारी किया गया था। 
 
हालांकि मुख्यमंत्री ने ईडी को भेजे जवाब में कहा था कि समन में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उन्हें मामले में ‘गवाह या संदिग्ध’ के तौर पर या एक ‘दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अथवा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक’ के रूप में बुलाया गया है।
 
मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में कहा था- उन्होंने अपना जीवन पारदर्शिता और ईमानदारी से गुजारा है और उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कानूनी समन को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। 
 
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से सभी को ज्ञात मेरे कार्यक्रम के अनुसार, 20 दिसंबर 2023 से मैं विपश्यना ध्यान पाठ्यक्रम में भाग लूंगा, जिसमें मैं पिछले 25 वर्षों से प्रतिवर्ष भाग ले रहा हूं। ईडी ने इससे पहले केजरीवाल को 2 नवंबर को समन भेजा था, लेकिन नोटिस को गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे।
 
सिंह सिसोदिया को राहत नहीं : दूसरी ओर, आप सांसद संजय सिंह और केजरीवाल के पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया को को जमानत नहीं मिली। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि उनका नया साल जेल में ही मनेगा। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

CBI ने भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज की पहली FIR, जानिए क्‍या है मामला...

Hemant Soren : झारखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राजनीतिक सफर

Hathras stampede case : 100 करोड़ संपत्ति के स्वामी नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा, जानिए UP में स्थित 24 आश्रमों की सचाई

Tamil Nadu : पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की रिमांड अवधि बढ़ाई, मनीलॉन्ड्रिंग केस में किया था गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

महंगाई की मार, दिल्ली में टमाटर की 80 रुपए किलो हुआ

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

हाथरस भगदड़ मामले में SIT ने अब तक दर्ज किए 90 बयान, 121 लोगों की हो गई थी मौत

महुआ मोइत्रा के खिलाफ NCW का एक्शन, दिल्ली पुलिस से कहा- दर्ज हो FIR

अमृतपाल की लोकसभा में शपथ के बाद क्या कहा मां ने? गांव में बंटीं मिठाइयां

अगला लेख
More