जेल में 2 किलो कम हुआ CM केजरीवाल का वजन, आप ने कहा- हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 15 जुलाई 2024 (14:48 IST)
Arvind Kejriwal weight reduced by 2 kg: तिहाड़ जेल सूत्रों ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन केवल 2 किलोग्राम कम हुआ है और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का एक चिकित्सा बोर्ड उनकी नियमित निगरानी कर रहा है। आप ने एक दिन पहले दावा किया था कि जेल में केजरीवाल का वजन 8.5 किलोग्राम कम हो गया है, जिसके बाद तिहाड़ की तरफ से यह बयान सामने आया है।
 
सूत्रों ने बताया कि जेल प्रशासन ने आप के मंत्रियों और नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में दिल्ली सरकार के गृह विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि इस तरह की मनगढ़ंत बातें ‘जनता को भ्रमित और गुमराह करती हैं’। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि तिहाड़ अधिकारियों ने स्वीकार तो किया कि केजरीवाल का वजन कम हो गया है। ALSO READ: संजय सिंह का दावा, केजरीवाल की जिंदगी से खेल रही है भाजपा सरकार
 
आप ने जताई थी चिंता : आप ने रविवार को आरोप लगाया था कि भाजपा केजरीवाल को जेल में रखने की साजिश रच रही है और उनके स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है। शुगर की बीमारी के उपचार के लिए उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है। दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ‘अकारण उनका 8.5 किलोग्राम वजन घटने’ पर चिंता जताई थी और दावा किया था कि जेल में उनका शर्करा स्तर 5 से अधिक बार 50 से नीचे आ गया था।
 
अब कितना है केजरीवाल का वजन : तिहाड़ के सूत्रों द्वारा साझा की गई केजरीवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार एक अप्रैल को जब वह पहली बार जेल आए थे तब उनका वजन 65 किलोग्राम था और आठ से 29 अप्रैल के बीच उनका वजन 66 किलोग्राम था। इसके अलावा, 21 दिन की जमानत के बाद दो जून को जब वह वापस जेल आए तो उनका वजन 63.5 किलोग्राम था। ALSO READ: CBI केस में केजरीवाल को बड़ा झटका, 25 जुलाई तक न्यायिक हिरासत बढ़ी
 
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि 14 जुलाई को उनका वजन 61.5 किलोग्राम था। इसलिए, प्रभावी रूप से उनका वजन 2 किलोग्राम कम हुआ। सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल को घर का बना खाना दिया जा रहा है, लेकिन वे तीन जून से नियमित रूप से कुछ खाना वापस कर रहे हैं।
 
स्वास्थ्य की लगातार निगरानी : सूत्रों ने बताया कि एम्स का एक चिकित्सा बोर्ड लगातार मुख्यमंत्री की निगरानी कर रहा है और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल बोर्ड के साथ नियमित संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को पत्र लिखकर केजरीवाल के स्वास्थ्य के संबंध में आप के आरोपों को खारिज कर दिया है। जेल प्रशासन ने अपने पत्र में कहा कि ‘इस तरह की बातें जनता को भ्रमित और गुमराह करती हैं।’ ALSO READ: दिल्ली शराब घोटाले में AAP भी आरोपी, क्यों बढ़ी अरविंद केजरीवाल की मुसीबत
 
इसमें कहा गया है कि आरोपी के रक्तचाप और शर्करा के स्तर तथा वजन की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है और उन्हें उनकी सभी बीमारियों के लिए पर्याप्त उपचार प्रदान किया जा रहा है तथा उन्हें नियमित रूप से दिन में तीन बार घर का बना खाना दिया जा रहा है। निहित स्वार्थी समूहों द्वारा मीडिया में की जा रही बदनामी को देखते हुए ये तथ्य रिकॉर्ड में लाए गए हैं।
 
कोमा में जा सकते हैं केजरीवाल : एक बयान में ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने कहा कि तिहाड़ जेल अधिकारियों ने स्वीकार तो किया कि केजरीवाल का शर्करा स्तर कई बार गिरा है और उनका वजन भी कम हुआ है। उन्होंने दावा किया कि अगर सोते समय उनका शर्करा स्तर गिरता है तो आप प्रमुख कोमा में जा सकते हैं या उन्हें ‘ब्रेन स्ट्रोक’ हो सकता है।
 
21 मार्च को हुए थे गिरफ्तार : केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति (अब रद्द हो चुकी) 2021-22 में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 जून को उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था।
 
केजरीवाल को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने धन शोधन मामले में अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन सीबीआई के मामले में वह अभी भी जेल में हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी, पुलिस की भूमिका पर भी संदेह, कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में जमकर गरजे राहुल गांधी, PM मोदी की भाव-भंगिमा को लेकर दिया यह बयान

कौन है भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाला ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटल्ज, पढ़िए पूरा मामला

video : क्या Covid जितना खतरनाक है Mpox, जानिए Myths और Facts, Ministry of Health ने जारी की चेतावनी

पोर्न इंडस्‍ट्री, सेक्‍स एजुकेशन और रेप की घटनाएं— आखिर कहां थमेगा ये सिलसिला?

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में नेकां से गठजोड़ पर कांग्रेस से पूछे 10 सवाल

Maharashtra : लाडकी बहिन योजना के तहत KYC के लिए बैंक में उमड़ी भीड़, 2 महिलाएं बेहोश

Kolkata Doctor Case : आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितता, कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI को सौंपी जांच

शेख हसीना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द

चंडीगढ़ में 12वीं की छात्रा से रेप के आरोप में स्कूल बस चालक गिरफ्तार

अगला लेख