Yogi Adityanath targets SP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजाकिया अंदाज में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ शिवपाल यादव से कहा कि एक बार नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की 100 मीटर की दौड़ हो जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लग रहा है कि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे अब समाजवादी से सनातनी हो गए हैं। योगी ने अपने विरोधियों पर चुन-चुनकर हमले किए।
आप कब से देने लगे अंबेडकर को सम्मान : बाबा साहब अंबेडकर के मुद्दे पर योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी कब से डॉ अंबेडकर को सम्मान देने लगे। उन्होंने कहा कि कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर था, किसने बदल दिया? गेस्ट हाउस कांड पर तो मैं चर्चा नहीं करना चाहता हूं। लेकिन, महिलाओं और महापुरुषों के प्रति आपका दृष्टिकोण क्या है, यह किसी से छिपा नहीं है। जिसको पूरी दुनिया ने देखा हो उसको कहीं से भी क्लीन चिट मिल जाए, उससे आप कभी भी छुटकारा नहीं पा सकते। योगी ने यहां तक कह दिया कि सपा के आचरण से सभ्य समाज हमेशा भयभीत रहा है।
ALSO READ: महाकुंभ में 62 करोड़ की एंट्री, CM योगी बोले दुर्लभतम घटना
भाजपा की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि डॉ आंबेडकर से जुड़े पंच तीर्थ का निर्माण भाजपा सरकार ने कराया। लखनऊ में अंबेडकर के नाम पर एक सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण भी डबल इंजन की सरकार करा रही है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में निषाद राज और भगवान राम की 46 फुट ऊंची प्रतिमा का निर्माण भी हमारी सरकार ने ही कराया। हमने पिछले 8 सालों में यूपी की पहचान बढ़ाने के लिए ही काम किया है।
ALSO READ: पाकिस्तान के सालाना Budget से दोगुना है योगी सरकार का बजट, जानिए यूपी के बजट की बड़ी बातें
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन संवैधानिक पदों पर बैठे गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आपका रवैया क्या है? राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान इस सदन में जो दृश्य था, उसे देखकर हम इसका सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं। जो शोरगुल था, जिस तरह की टिप्पणियां की जा रही थीं, राज्यपाल के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा था, क्या वह संवैधानिक था? (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala