पीठाधीश्वर की भूमिका में गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, किया विशेष अनुष्ठान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 (11:42 IST)
Photo : social media
विजयादशमी के मौके पर यूपी के फायरब्रांड सीएम योगी आदित्यनाथ आज पीठाधीश्वर की भूमिका में गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में भगवान गोरखनाथ मंदिर में श्रीनाथजी की विशेष पूजा-अर्चना की। पूजन के दौरान योगी आदित्यनाथ का पीठाधीश्वर वाला स्वरूप स्पष्ट दिखाई दिया। वे खास तरह के परिधान में नजर आए।

बता दें, कि हर साल सीएम योगी विजयादशमी के अवसर पर विशेष पूजन करने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचते हैं और पूजन की गतिविधियों से संबंधित सभी कार्य भी खुद करते हैं व पूजा-अर्चना करने के बाद ही वापस लौटते हैं। योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर हैं, जिसके कारण उन्हें अपने धार्मिक दायित्वों का भी निर्वहन करना होता है।
<

#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में श्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना की। #Vijayadashami pic.twitter.com/YkAgFAa40j

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024 >मुख्यमंत्री के रूप में वह पूरे समय उत्तर प्रदेश में प्रवास पर रहते हैं तथा सरकार संबंधी कामों में जुटे रहते हैं। यही कारण है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्य प्रदेशों के सीएम से थोड़ा अलग है। गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र भी रहा है। जब वे यहां से सांसद थे तब नियमित गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते थे तथा क्षेत्र के नागरिकों से भी यहीं पर मिलते थे व उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण करते थे।

मुख्यमंत्री बनने के बाद से योगी आदित्यनाथ की अनुपस्थिति में भगवान गोरखनाथ मंदिर के संचालन की व्यवस्था मंदिर के अन्य संत तथा समिति सदस्य करते हैं, साथ ही गोरक्ष पीठ से जुड़े कामों को भी संतगणों द्वारा ही किया जाता है। आवश्यक मौकों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचते हैं और महत्वपूर्ण अनुष्ठानों तथा पुजनों को वे ही संपन्न करवाते हैं।

योगी के बिना नहीं होता अनुष्ठान : योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर हैं। इसीलिए उनकी उपस्थिति के बगैर कोई भी बड़ा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न नहीं हो सकता है। गोरखपुर का नाम भी भगवान गोरखनाथ के नाम पर ही रखा गया है। यहां स्थित गोरखनाथ, श्रीनाथजी का मंदिर प्राचीन है जहां विगत कई वर्षों से संत परंपरा का निर्वहन होता आ रहा है। पूर्वांचल क्षेत्र में गोरखपुर हिंदू जन जागृति का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां से धार्मिक कार्यों का संचालन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से गोरखपुर हमेशा चर्चाओं में रहता है।

मोहन भागवत ने दिया संदेश : बता दें कि नागपुर में भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शस्त्र पूजा की और पथसंचलन में हिस्सा लिया। यहां से उन्होंने हिंदुओं को संगठित रहने का भी आग्रह किया। उन्होंने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे वहां हिंदुओं ने संगठित होकर खुद का बचाया। अगर ऐसा नहीं करते तो मारे जाते।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

नकदी बरामदगी विवाद को लेकर न्यायमूर्ति वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में तबादला

फिर मिली राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : रविशंकर प्रसाद

मोदी से मिलने को बेताब मोहम्‍मद यूनुस क्‍यों पहुंचे चीन, भारत ने क्‍यों लिखी चिट्ठी, आखिर क्‍या है दोनों देशों का प्‍लान?

राज्यसभा में सपा सांसद सुमन को नहीं दी बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वॉकआउट

अगला लेख