पीठाधीश्वर की भूमिका में गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, किया विशेष अनुष्ठान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 (11:42 IST)
Photo : social media
विजयादशमी के मौके पर यूपी के फायरब्रांड सीएम योगी आदित्यनाथ आज पीठाधीश्वर की भूमिका में गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में भगवान गोरखनाथ मंदिर में श्रीनाथजी की विशेष पूजा-अर्चना की। पूजन के दौरान योगी आदित्यनाथ का पीठाधीश्वर वाला स्वरूप स्पष्ट दिखाई दिया। वे खास तरह के परिधान में नजर आए।

बता दें, कि हर साल सीएम योगी विजयादशमी के अवसर पर विशेष पूजन करने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचते हैं और पूजन की गतिविधियों से संबंधित सभी कार्य भी खुद करते हैं व पूजा-अर्चना करने के बाद ही वापस लौटते हैं। योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर हैं, जिसके कारण उन्हें अपने धार्मिक दायित्वों का भी निर्वहन करना होता है।
<

#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में श्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना की। #Vijayadashami pic.twitter.com/YkAgFAa40j

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024 >मुख्यमंत्री के रूप में वह पूरे समय उत्तर प्रदेश में प्रवास पर रहते हैं तथा सरकार संबंधी कामों में जुटे रहते हैं। यही कारण है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्य प्रदेशों के सीएम से थोड़ा अलग है। गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र भी रहा है। जब वे यहां से सांसद थे तब नियमित गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते थे तथा क्षेत्र के नागरिकों से भी यहीं पर मिलते थे व उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण करते थे।

मुख्यमंत्री बनने के बाद से योगी आदित्यनाथ की अनुपस्थिति में भगवान गोरखनाथ मंदिर के संचालन की व्यवस्था मंदिर के अन्य संत तथा समिति सदस्य करते हैं, साथ ही गोरक्ष पीठ से जुड़े कामों को भी संतगणों द्वारा ही किया जाता है। आवश्यक मौकों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचते हैं और महत्वपूर्ण अनुष्ठानों तथा पुजनों को वे ही संपन्न करवाते हैं।

योगी के बिना नहीं होता अनुष्ठान : योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर हैं। इसीलिए उनकी उपस्थिति के बगैर कोई भी बड़ा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न नहीं हो सकता है। गोरखपुर का नाम भी भगवान गोरखनाथ के नाम पर ही रखा गया है। यहां स्थित गोरखनाथ, श्रीनाथजी का मंदिर प्राचीन है जहां विगत कई वर्षों से संत परंपरा का निर्वहन होता आ रहा है। पूर्वांचल क्षेत्र में गोरखपुर हिंदू जन जागृति का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां से धार्मिक कार्यों का संचालन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से गोरखपुर हमेशा चर्चाओं में रहता है।

मोहन भागवत ने दिया संदेश : बता दें कि नागपुर में भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शस्त्र पूजा की और पथसंचलन में हिस्सा लिया। यहां से उन्होंने हिंदुओं को संगठित रहने का भी आग्रह किया। उन्होंने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे वहां हिंदुओं ने संगठित होकर खुद का बचाया। अगर ऐसा नहीं करते तो मारे जाते।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया

क्या गौतम अडाणी के प्रत्यर्पण की कोशिश करेगा अमेरिका?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

अगला लेख