Weather Updates: यूपी से दिल्ली तक शीतलहर, दक्षिण के राज्यों में बारिश का अलर्ट

Webdunia
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 (08:48 IST)
नई दिल्ली। देश के लगभग सभी राज्यों में ठंड पसर चुकी है। मौसम विभाग के अनुसा प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों और मध्यभारत के कुछ हिस्सों और उत्तर-पश्चिम भारत के एक-दो भागों में दिसंबर से फरवरी के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। इस बीच दक्षिण के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है।
 
आज 2 दिसंबर को मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज हो सकता है और कोहरा भी देखने को मिलेगा। राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान में और कमी दर्ज की जा सकती है।
 
लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसी प्रकार गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जाएगा। निचले और मध्य इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मैदानी इलाकों में हवा के पैटर्न में मामूली बदलाव होगा।
 
स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ मुख्य रूप से ऊपरी वायु परिसंचरण के रूप में 2 और 3 दिसंबर को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम की स्थिति को प्रभावित करेगा। कारगिल, स्कार्दू, गिलगिट, केलांग, लाहौल-स्पीति, केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में बारिश और हिमपात की संभावना है। अन्य लोकप्रिय स्थलों जैसे पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर, शिमला, मनाली, चमोली और उत्तरकाशी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और वर्षा की संभावना कम है।
 
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली की तलहटी और मैदानी इलाकों में सुबह के समय ज्यादातर धूप खिली रहेगी और कुछ स्थानों पर धुंध और छिछले कोहरे की परत छाई रहेगी। सतही और निचले स्तर की हवाओं के 2 दिसंबर को हल्के और परिवर्तनशील होने और उसके बाद सामान्य होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में आज मामूली वृद्धि हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के पारित होने के बाद 3 दिसंबर और बाद में पारा एक बार फिर फिसलने की उम्मीद है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

INDIA के घटक दलों के नेताओं ने बिरला से की मुलाकात, उठाया राहुल को बोलने का मौका नहीं मिलने का मुद्दा

ज्योतिरादित्य सिंधिया से क्यों प्रद्युम्न ने लगाई सीमा लांघने की गुहार, भाजपा सरकार पर ही सवालिया निशान?

बिल्ली से डरकर गर्म दूध में गिरी 3 साल की मासूम, मौत

विपक्षी सांसद ने की गडकरी की तारीफ, स्पीकर ने भी ली चुटकी, कोई मार्ग बचा है क्या?

अगला लेख