Weather Updates: बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

Webdunia
बुधवार, 1 नवंबर 2023 (08:40 IST)
Weather Updates: बरसात की विदाई के एक माह बाद पहाड़ों पर मौसम का रुख बदलने वाला है और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। वहीं इसका असर मैदानी इलाकों पर स्पष्ट रूप से नजर आने वाला है। खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ेगी। मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि इस हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
 
2 और 3 नवंबर से हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बारिश की तो कोई संभावना नहीं है लेकिन ठंड बढ़ती जाएगी।
 
दिल्ली में 6 नवंबर तक सुबह के वक्त धुंध नजर आने वाली है, वहीं तमिलनाडु में 5 नवंबर तक बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। आंध्रप्रदेश, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम सहित पश्चिम बंगाल पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तट पर कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तराखंड और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज बुधवार को दक्षिणी कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। तटीय आंध्रप्रदेश, गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। 24 घंटों के बाद दक्षिणी ओडिशा में हल्की बारिश की संभावना है। दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर जारी रहने की उम्मीद है।अफगानिस्तान और आसपास के इलाकों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ देखा जा रहा है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक प्रतिचक्रवात बना हुआ है। बांग्लादेश पर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

इराक के एक और तेल क्षेत्र पर ड्रोन हमला

अदालतों में टॉयलेट की कमी का मामला, रिपोर्ट दाखिल न करने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज

मोदी कैबिनेट की पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

झारखंड में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

Student dies in Odisha: बीजद के प्रदर्शन के दौरान अफरा-तफरी, पुलिस ने की पानी की बौछार

अगला लेख