आंध्रप्रदेश में बाढ़ का कहर, सरकार ने की 20 पीड़ितों को मुआवजे की घोषणा, बचाव एवं राहत अभियान जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (18:08 IST)
Compensation announced to flood victims in Andhra Pradesh : आंध्रप्रदेश में विजयवाड़ा के कुछ हिस्सों में बचाव एवं राहत अभियान जारी रहने के बीच मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में वर्षाजनित घटनाओं में जान गंवाने वाले 20 लोगों के परिजनों के लिए बुधवार को 5-5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
ALSO READ: Weather Update: गुजरात में फिर भारी बारिश, क्या है आंध्रप्रदेश और तेलंगाना का हाल?
राज्य में कई हिस्सों में खासकर विजयवाड़ा में वर्षा एवं बाढ़जनित घटनाओं में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है।  अधिकारियों के साथ 'टेलीकॉन्फ्रेंस' के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें निर्देश दिया कि वे मृतकों के परिजनों की पहचान करें ताकि उनके शव उन्हें सौंपे जा सकें या सरकार की ओर से उनका अंतिम संस्कार किया जा सके। बुधवार सुबह नाश्ते के 2.3 लाख पैकेट वितरित किए गए जबकि दोपहर और रात के खाने के लिए 4.5 लाख पैकेट भोजन तैयार किया जा रहा है।
नायडू ने एक बयान में कहा कि सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को 5.5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी घट जाने के बाद अब घर-घर जाकर राहत पहुंचाने का मौका है। उन्होंने अधिकारियों को पानी, बिस्किट, फल और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं का वितरण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अधिकारियों को किफायती मूल्य पर सब्जियां बेचने के लिए चलता-फिरता बाजार शुरू करने का निर्देश भी दिया गया।
 
युद्धस्तर पर सफाई कार्य शुरू करने के अलावा नायडू ने अधिकारियों से शीघ्रता से बिजली बहाल करने को भी कहा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि अब वायरल ज्वर फैलने का डर है, ऐसे में अधिकारी पर्चों के माध्यम से इन खतरों के बारे  में जागरूकता फैलाएं तथा हर वार्ड कार्यालय में चिकित्सा शिविर लगाएं।
ALSO READ: आंध्रप्रदेश और तेलंगाना बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, जरूरतमंदों को प्रदान की सहायता
बुधवार सुबह नाश्ते के 2.3 लाख पैकेट वितरित किए गए जबकि दोपहर और रात के खाने के लिए 4.5 लाख पैकेट भोजन तैयार किया जा रहा है। इस बीच सफाई कार्य के लिए 50 अग्निशामक यंत्रों को काम पर लगाया गया है। आंध्रप्रदेश में 3,312 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। सरकारी मशीनरी ने 35 में से  8 टूटी सड़कों को ठीक करने में कामयाबी हासिल की। ​​इसके अलावा 1.69 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में खड़ी कृषि फसलें  और 18,424 हैक्टेयर में खड़ी बागवानी फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया

अगला लेख