rashifal-2026

PM मोदी के 75 वर्ष के होने के पूर्व ही रुपया डॉलर के मुकाबले 86 के पार, क्यों याद आए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 13 जनवरी 2025 (16:55 IST)
कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में गिरावट को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे इस साल के उत्तरार्द्ध में 75 साल का होने की तैयारी कर रहे हैं और रुपया पहले ही डॉलर के मुकाबले 86 पार चुका है। रुपए में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में जारी रहा और 57 पैसे टूटकर 86.61 (अस्थायी) प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जब मोदीजी ने प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला था, तब वे 64 वर्ष के होने वाले थे और डॉलर के मुक़ाबले रुपया 58.58 पर था। उस समय वे रुपए को मज़बूत करने को लेकर बहुत कुछ बोला करते थे। उन्होंने इसके मूल्य में गिरावट को पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) की उम्र से भी जोड़ दिया था।
 
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब देखिए, मोदी जी इस वर्ष के अंत तक 75 साल का होने की तैयारी ही कर रहे हैं और रुपया पहले ही डॉलर के मुक़ाबले 86 पार चुका है। रमेश ने दावा किया कि जैसे-जैसे रुपया गिरता जा रहा है, मोदीजी अपने ही खोदे गड्ढे में फंसते जा रहे हैं।
 
10 साल में सबसे निचले स्तर पर 
16 मई 2014 को अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले रुपया 58.58 पर था। 10 साल बाद, डॉलर के मुक़ाबले रुपया 85.27 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। एशियाई मुद्राओं में भारतीय रुपए का प्रदर्शन सबसे ख़राब है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि रिजर्व बैंक ने रुपए को स्थिर करने के लिए हमारे विदेशी मुद्रा भंडार का अरबों डॉलर इस्तेमाल किया है, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया कि आख़िर कितने अरब डॉलर का इस्तेमाल किया गया है?
 
सीएम रहते मोदी ने पीएम मनमोहन पर साधा था निशाना 
गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने 2014 में डॉलर के मुक़ाबले रुपए की क़ीमत गिरने के खिलाफ बड़े जोर-शोर से अभियान चलाया था। उन्होंने राजनीतिक लाभ लेने के लिए उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर व्यक्तिगत हमले भी किए थे। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जगदगुरु रामभद्राचार्य की Wife शब्द की व्याख्या पर बवाल, आखिर ऐसा क्या बोल गए महाराज

इमरान को कुछ हुआ तो 'इनकी' नस्लें भी नहीं बचेंगी, बहन नौरीन की खुली धमकी

मैं न्याय दिलाने के लिए आधी रात तक कोर्ट में बैठ सकता हूं सुनवाई में बोले नए CJI सूर्यकांत

क्या 'त्याग' करेंगे सिद्धारमैया, पार्टी हाईकमान का फैसला मानने की कही बात

बलिया में विवाह समारोह के दौरान बड़ा हादसा, अचानक टूटा स्टेज, वर–वधू समेत कई लोग घायल

सभी देखें

नवीनतम

ब्रेकफास्ट के बाद एक सुर में बोले सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, क्या कर्नाटक CM पर बनी बात?

ED का बड़ा खुलासा, जवाद अहमद सिद्दीकी ने दिखाई जमीन की जादूगरी, मृतकों से कराई GPA पर साइन

LIVE: श्रीलंका में चक्रवाती तूफान दितवाह से भारी तबाही, 80 लोगों मौत, तमिलनाडु में अलर्ट

2027 कुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन के लिए मुख्यमंत्री धामी की अखाड़ों के आचार्यों एवं संतों के साथ बैठक

ब्राहमण बेटियों पर विवादित बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नरोत्तम मिश्रा का अल्टीमेटम, BJP दिग्गजों ने भी खोला मोर्चा

अगला लेख