कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, राफेल सौदे से प्रधानमंत्री को सीधे लाभ हुआ

Webdunia
गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (22:10 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गुरुवार को सीधे हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राजग सरकार की ओर से किए गए हस्ताक्षर से राफेल सौदे के लाभ सीधे उनकी जेब में गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी राफेल सौदे के कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने में डरेगी नहीं।
 
कांग्रेस ने आंदोलन की महीनेभर की एक योजना बनाई है। इस दौरान पूरे देश में सभी जिलों और राज्य मुख्यालयों पर संवाददाता सम्मेलन और प्रदर्शन की योजना है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस राफेल सौदे, जिस पर हस्ताक्षर हुए हैं, के लाभ सीधे प्रधानमंत्री की जेब में गए हैं। हम इसे पूरे देश के सामने उजागर करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि इसी कारण से प्रधानमंत्री राफेल सौदे पर एक बयान देने की बजाय उद्योगपतियों के साथ मीडिया और हमारे नेताओं को धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस नेता किसी से भी डरते नहीं हैं और मैं यह कह सकता हूं कि आपको भी किसी से डरना नहीं चाहिए।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल सौदे का 1,30,000 करोड़ रुपए का ठेका एक बड़े उद्योगपति को दिया गया जिसने अपनी कंपनी मात्र 12 दिन पहले ही खोली थी और उन पर बैंकों का 45,000 करोड़ रुपए बकाया है।
 
कांग्रेस ने अपने आंदोलन के तहत देशभर में 25 अगस्त से 6 सितंबर तक राफेल सौदे पर श्रृंखलाबद्ध संवाददाता सम्मेलन करने की योजना बनाई है। पार्टी ने इसके साथ ही जिला एवं राज्य स्तरीय आंदोलनों की भी योजना बनाई है, जो 7 सितंबर से शुरू होंगे। इस अभियान को सभी राज्य मुख्यालयों में 16 से 30 सितंबर तक ले जाया जाएगा, जहां पार्टी द्वारा राफेल सौदे में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए धरना और प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।
 
अनिल अंबानी नीत रिलायंस समूह ने कांग्रेस के कई नेताओं को कानूनी नोटिस भेजकर उन्हें ऐसे आरोप लगाने से परहेज करने को कहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, फडणवीस ने बताया- कौन बनेगा CM

महाराष्‍ट्र में नहीं चला छोटे दलों का जादू, अमित ठाकरे की करारी हार

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

अगला लेख