कांग्रेस ने खारिज की जयराम रमेश की टिप्पणी

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (23:23 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की इस टिप्पणी को मंगलवार को सिरे से खारिज कर दिया कि पार्टी के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है और कहा कि ये उनके निजी विचार हैं। 
             
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रमेश की इस टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि यह सच है कि कांग्रेस चुनौतियों के दौर से गुजर रही है, लेकिन यह कहना ठीक नहीं है कि उसके सामने अस्तित्व का संकट है। 
     
सुरजेवाला ने एक निजी टीवी चैनल से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का सिद्धांत और नीतियां मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि रमेश ने जो कुछ भी कहा है कि वह उनके निजी विचार हो सकते हैं। कांग्रेस इससे सहमत नहीं है। 
       
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को आपस में मिल-बैठकर पार्टी फोरम के अंदर विचार-विमर्श करना चाहिए और सार्वजनिक रूप से बयान देने से पहले पार्टी से अनुमति लेनी चाहिए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रमेश ने कल कहा था कि कांग्रेस अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है। 
 
उन्होंने कहा था कि सल्तनत चल गई है लेकिन पार्टी के नेता अब भी सुल्तान की तरह बर्ताव कर रहे है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर से पेश चुनौतियों से निपटने के लिए पार्टी नेताओं को सामूहिक प्रयास करना होगा। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LOC के ऊंचाई वाले दर्रों पर बिछी बर्फ की चादर, सेना का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू

मणिपुर पर कांग्रेस का नड्डा पर पलटवार, कहा पत्र झूठ से भरा हुआ

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में होगा बिखराव?

अडाणी मामले का क्या होगा भारत से संबंधों पर असर, अमेरिका ने जारी किया बयान

कनाडा का बड़ा बयान, देश के आपराधिक मामले में पीएम मोदी का हाथ नहीं

अगला लेख