पीएम मोदी पर दिए बयान पर मचे बवाल के बाद कांग्रेस नेता ने मांगी माफी

Webdunia
मंगलवार, 25 जून 2019 (08:49 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द प्रयोग करने पर माफी मांगी है।
 
रंजन ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी हिन्दी अच्छी नहीं होने के कारण वे ऐसा बोल गए। चौधरी ने कहा कि उनका इरादा प्रधानमंत्री का अपमान करना नहीं था और यदि मोदी को उनकी टिप्पणी से ठेस पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं।
 
अधीर रंजन के इस बयान के बाद लोकसभा में बवाल मचा था। भाजपा ने चौधरी और उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह ‘अहंकार' उन्हें समाप्त कर देगा।
 
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान चौधरी ने कहा कि उन्होंने उक्त टिप्पणी भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से करने पर नाराज होकर उसके जवाब में की थी।
 
पश्चिम बंगाल से कांग्रेस नेता चौधरी ने बाद में संसद भवन परिसर में मीडिया से कहा कि उनकी हिन्दी अच्छी नहीं है और उन्हें गलतफहमी हुई और उन्होंने उक्त टिप्पणी भाजपा द्वारा मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से करने पर गुस्से में आकर की।
 
चौधरी ने कहा कि ऐसा गलतफहमी के कारण हुआ। मेरी हिन्दी अच्छी नहीं है। यदि प्रधानमंत्री को ठेस पहुंची है तो इसके लिए ‘सॉरी' बोलता हूं। उन्हें ठेस पहुंचाने की मेरी कोई मंशा नहीं थी।
 
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आप निश्चित तौर पर गलत समझ रहे हैं। यदि प्रधानमंत्री को खराब लगा है, तो मुझे दुख होगा। मैंने ऐसा उन्हें ठेस पहुंचाने के लिए नहीं कहा। मैं यह कहने पर उत्तेजित हुआ जब भाजपा सांसद ने उनकी तुलना स्वामी विवेकानंद से की जिनका बंगाल में काफी सम्मान किया जाता है। यदि प्रधानमंत्री को ठेस पहुंची है तो मैं उनसे निजी तौर पर माफी मांगूगा। 

सम्बंधित जानकारी

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

दिल्ली में भीषण गर्मी, छुट्टी के बावजूद खुले स्कूलों को तत्काल बंद करने के निर्देश

Weather Update : दिल्ली में गर्मी का कहर, पारा फिर 47 के पार, लू के लिए रेड अलर्ट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

CDS General अनिल चौहान बोले- अग्निवीर केवल सैनिक नहीं, राष्ट्र की संप्रभुता के हैं रक्षक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत में 1 दिन का राजकीय शोक

अगला लेख