कांग्रेस नेता ने कहा- कश्मीर में कराओ डोनाल्ड ट्रंप का कार्यक्रम

Webdunia
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (17:27 IST)
बेंगलुरु। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कश्मीर में स्थिति पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार का नेतृत्व कर रही भाजपा से सोमवार को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यक्रम घाटी में आयोजित करके सामान्य स्थिति साबित करे।

सिद्धारमैया ने ट्वीट किया कि यदि भाजपा महसूस करती है कि कश्मीर में सामान्य स्थिति लौट आई है और अगर भाजपा को यह महसूस होता है कि सरकार द्वारा कोई सुनियोजित हिंसा नहीं है। तो अब समय इसे कश्मीर में डोनाल्ड ट्रंप का कार्यक्रम आयोजित करके साबित करने का है।

विपक्षी दलों द्वारा जताई गई चिंताओं के बीच सरकार ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रयास किए गए हैं जिसने गत वर्ष अगस्त में अनुच्छेद 370 के तहत मिला विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद महीनों तक पाबंदियों का सामना किया।

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने एक अन्य ट्वीट में ट्रंप की यात्रा से पहले अहमदाबाद में हवाई अड्डे के पास झुग्गियों को कथित तौर पर छुपाने के लिए बनाई गई लंबी दीवार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने ट्वीट किया यह समय डोनाल्ड ट्रंप के लिए नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेने का है। जो जीवन उतना सजावटी नहीं है उसे छिपाने के लिए सजावटी दीवारें बनाने की प्रेरणा। गुजरात में विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अहमदाबाद में भाजपा शासित नगर निगम ने झुग्गी कॉलोनी को दिखने से रोकने के लिए 500 मीटर लंबी दीवार का निर्माण किया है।

अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि करीब 4 फुट ऊंची दीवार बनाने की मंजूरी ट्रंप की गुजरात यात्रा को अंतिम रूप दिए जाने से बहुत पहले दी गई थी।
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?

Lok Sabha Election : हिमाचल में कंगना और विक्रमादित्य के बीच होगा कड़ा मुकाबला, दोनों ने किया आक्रामक अंदाज में प्रचार

केजरीवाल की PM मोदी को चुनौती, BJP मुख्‍यालय आ रहा हूं गिरफ्तार करके दिखाओ

अगला लेख