सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस का बड़ा बयान, सेना पर राजनीति न करें भाजपा

Webdunia
गुरुवार, 28 जून 2018 (10:45 IST)
नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक के 21 माह बाद आखिरकार सेना के इस साहसी कारनामे का वीडियो आखिर सामने आ ही गया। हालांकि वीडियो सामने आते ही इस पर बवाल मच गया। कांग्रेस ने भाजपा पर सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगाया है।
 
ALSO READ: 21 माह बाद सामने आया सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो, पीओके में घुसकर सेना ने आतंकियों को सिखाया था सबक

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सूरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार 'जय जवान जय किसान' के नारे का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है और सर्जिकल स्ट्राइक की वीर गाथा के सहारे वोट पाने की कोशिश कर रही है।
 
उन्होंने कहा सेना की इस कार्रवाई का चुनावी फायदा लेने की घोषणा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पहले ही कर दिया था। भाजपा का यह प्रयास शर्मनाक है और परंपरा को तोड़ने वाला है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि सैनिकों के बलिदान का राजनीतिक लाभ नहीं लिया जाना चाहिए लेकिन वह लगातार ऐसा करने का प्रयास कर रही है और इस क्रम में उसने उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान प्रेस कान्फ्रेंस, विज्ञापनों, पोस्टरों और होर्डिग्स के जरिये सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय सेना के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को दिया।
 
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार सैनिकों के बलिदान और सर्जिकल स्ट्राइक का फायदा लेने के लिए हर हथकंडा अपना रही है लेकिन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को रोकने के लिए उनके पास कोई नीति नहीं है। इसी का परिणाम है कि सितंबर 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना के 146 जवान शहीद हुए हैं और पाकिस्तान ने 1600 से अधिक बार नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया और 79 आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया।
 
ALSO READ: कैसे लिया उड़ी का बदला, सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी...
उन्होंने मोदी सरकार पर सेना को लेकर दोहरी नीति अपनाने और खोखली बातें करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने लगातार रक्षा बजट को कम किया है और चालू वित्त वर्ष में इसे 1962 के रक्षा बजट से भी कम कर दिया है जिससे सुरक्षा बलों को दुश्मन का मुकाबला करने के लिए अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराने में दिक्कतें आ रही है और देश की सुरक्षा का बुनियादी ढांचा खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है।

 
 
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के शासन में कई बार सर्जिकल स्ट्राइक हुए हैं और पिछले सर्जिकल स्ट्राइक का भी तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा था कि आतंकवादियों के मंसूबों को विध्वंस करने के लिए उठाए गए कदमों का पार्टी पूरा समर्थन करती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

अगला लेख