कांग्रेस का एन बीरेन सिंह से सवाल, क्या मणिपुर पर पीएम मोदी से की बात?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 28 जुलाई 2024 (12:21 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित दो बैठक में शामिल हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से रविवार को सवाल किया कि क्या उन्होंने मोदी से अलग से व्यक्तिगत मुलाकात कर हिंसा प्रभावित अपने राज्य के हालात पर चर्चा की और उन्हें मणिपुर आने के लिए आमंत्रित किया।
 
कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री शनिवार को नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए, जिसकी अध्यक्षता स्वयंभू नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने की। इसके बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री ने उसी देवता की अध्यक्षता में भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया।
 
रमेश ने कहा कि मणिपुर के लोग एक सरल सा प्रश्न पूछ रहे हैं कि क्या एन बीरेन सिंह ने नरेन्द्र मोदी से अलग से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उस मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की, जो तीन मई 2023 की रात से जल रहा है?
 
 
गौरतलब है कि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के लिए शनिवार को यहां आए बीरेन सिंह ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करके और इसके मूल मूल्यों व विचारधारा को कायम रखते हुए राष्ट्र की सेवा करने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।
 
सिंह ने शनिवार को नीति आयोग की नौवीं शासी परिषद की बैठक में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि बैठक में देश की प्रगति में तेजी लाने और विभिन्न क्षेत्रों के सामने आने वाली बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से विभिन्न रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

JK : कठुआ एनकाउंटर में मारे गए 2 आतंकवादी, सुरक्षाबलों के 5 जवान घायल

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

कितने भारतीय मछुआरे हैं श्रीलंका की हिरासत में, राज्यसभा में विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया यह जवाब

क्या ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है चीन, क्या है भारत सरकार का रुख?

मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ी तो खैर नहीं, ये दस्‍तावेज होंगे जब्‍त, दिल्‍ली में भी बीजेपी विधायक ने उठाई मांग

अगला लेख