गृहमंत्री के दिल्ली से बाहर जाने पर कांग्रेस खफा

Webdunia
सोमवार, 27 जुलाई 2015 (20:00 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले की कडी निंदा करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को आडे हाथों लिया और कहा ऐसे मौके पर गृहमंत्री का दिल्ली से बाहर जाने का कोई औचित्य नहीं है।
 
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि गुरदासपुर में सुबह से आतंकवादी हमला हो रहा है और इसमें हमारे कई जवान शहीद हो गए हैं।
 
आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सुबह से ही दिनभर गोलियां चल रही हैं लेकिन देश का महत्वपूर्ण व्यक्ति मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। उनका कहना था कि देशभक्ति की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गृहमंत्री का यह आचरण आश्चर्यचकित करने वाला है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि आतंकवाद पर सरकार का रवैया सख्त नहीं है और इसी वजह से जम्मू कश्मीर में आतंवादी संगठन आईएसआईएस के झंडे कई बार लहराए जा चुके है। सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया जिससे झंडा फहराने वालों का हौसला बढा है। उनका कहना था कि पंजाब में रविवार को आतंकवादी संगठन खालिस्तान का झंडा लहराने की भी खबर है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सोमवार को फिर संघर्ष विराम के उल्लंघन की खबर है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान की तरफ से 800 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है जबकि इससे पहले वर्ष इस तरह की 100 घटनाएं हुई थीं। उन्होंने कहा कि इसी माह अब तक सीमा पार से संघर्ष विराम का 13 बार उल्लंघन हो चुका है।
 
आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस हमले के दौरान पंजाब पुलिस के एक पुलिस अधीक्षक ने भी देश के लिए अपना महान बलिदान दिया है। (वार्ता)
Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

नहीं थम रहा गर्मी का कहर, देश के 37 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक

Cyclone Remal का खौफ, ट्रेनों को जंजीरों और तालों से बांधा

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

बंगाल के तट से टकराया Cyclone Remal, NDRF की 14 टीमों ने संभाला मोर्चा