Hanuman Chalisa

मोदी और शाह के खिलाफ भी कार्रवाई करे चुनाव आयोग : कांग्रेस

Webdunia
गुरुवार, 14 दिसंबर 2017 (08:54 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात में गुरुवार को प्रसारित साक्षात्कार को लेकर कुछ चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के चुनाव आयोग के निर्देश का विरोध करते हुए मांग की यदि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का यही मापदंड है तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।
 
कांग्रेस ने इस संबंध में गुरुवार देर रात चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा तथा प्रवक्ता रणदीपसिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने आयोग को सारे साक्ष्य दिखाए हैं और उनसे आग्रह किया है कि वह चुनाव आचार संहिता के मामले में दोहरा मापदंड नहीं अपनाये और तथ्यों के आधार पर मोदी तथा शाह के साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ भी कार्रवाई करे।
 
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल तथा विपक्ष के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए और दोनों के साथ एक जैसा मापदंड अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि साक्षात्कार देना और उसका प्रसारण आचार संहिता का उल्लंघन है तो फिरमोदी का फिक्की में दिया गया राजनीतिक भाषण, शाह का हवाई अड्डे पर प्रेस से बातचीत तथा गोयल की दो बार की गई प्रेस कांफ्रेंस भी इसी श्रेणी में आनी चाहिए और उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
 
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रेस की आजादी का सम्मान होना चाहिए और राजनीतिक विद्वेष की भावना से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को नहीं छीना जाना चाहिए।
 
इससे पहले चुनाव आयोग ने गांधी के साक्षात्कार का गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में प्रसारण करने पर कुछ चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए और राहुल गांधी को भी प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी बताते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हर EVM में पहले से मौजूद थे 25000 वोट, RJD के पूर्व अध्‍यक्ष सिंह का सनसनीखेज दावा

क्या शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपेगा भारत, मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय का बयान

लाल किला बम हमले की पूछताछ में शामिल एक कश्मीरी ने किया आत्मदाह, बेटा अभी भी हिरासत में

बिहार की बेरहम बहू, ससुर का प्रायवेट पार्ट ईंट से कुचला, सिर फोड़ दिया

रोहिणी आचार्य के अपमान पर लालू परिवार में बवाल, 3 और बेटियों ने छोड़ा घर

सभी देखें

नवीनतम

सौर ऊर्जा क्रांति की ओर यूपी, पीएम सूर्य घर योजना ने बदली तस्वीर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या में करेंगे उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

योगी सरकार में स्वरोजगार को मिला प्रश्रय, युवा रख रहे औद्योगिक क्रांति की नींव

Bihar : NDA सरकार में किसे मिलेगा मंत्री पद, क्या बराबर रहेंगे JDU-BJP के मंत्री, LJP (R) को कितने पद

Karnataka : कर्नाटक में 31 काले हिरणों की मौत से मचा हड़कंप

अगला लेख