Caste Census : कांग्रेस का सवाल- BJP शासित राज्य क्यों नहीं करा रहे जाति आधारित गणना

Webdunia
रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (17:16 IST)
Caste Based Census Case : कांग्रेस ने जाति आधारित गणना के मुद्दे पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर निशाना साधा और सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य सामाजिक न्याय और अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए इसे क्यों नहीं करा रहे हैं।
 
राजस्थान की कांग्रेस नीत सरकार द्वारा जाति आधारित गणना कराने के लिए एक सरकारी आदेश जारी किए जाने के एक दिन बाद पार्टी की यह टिप्पणी आई है।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जब ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राजस्थान में थी, तब पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेता ने कई समुदायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी और उसी वक्त अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रतिनिधि मंडलों ने जाति आधारित गणना कराने की मांग की थी।
 
रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, राहुल गांधी ने उनकी बातों को बहुत गंभीरता से लिया। उनकी भावनाओं के अनुरूप अब राजस्थान सरकार ने जाति आधारित गणना कराने का निर्णय किया है। यह स्वागत योग्य कदम है। कांग्रेस नेता ने कहा, इससे विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए नीतियां बनाने में मदद मिलेगी।
 
कांग्रेस नेता ने कहा, सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना और लोगों को उनकी आबादी के अनुसार अधिकार देना भी बहुत महत्वपूर्ण है। रमेश ने कहा, प्रश्न यह है कि किसी भी भाजपा शासित राज्य में ऐसा कोई कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति आधारित गणना के मुद्दे पर चुप क्यों हैं?
 
कांग्रेस देशभर में जाति आधारित गणना कराने की मांग कर रही है और इसे चुनावी मुद्दा बना रही है। बिहार के बाद जाति सर्वेक्षण कराने वाला राजस्थान देश का दूसरा राज्य होगा। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

सभी देखें

नवीनतम

New Criminal Laws: कैसा है नया आपराधिक कानून, क्या हैं कमियां? जानिए नए कानून की 10 बड़ी बातें

आलीराजपुर में बुराड़ी जैसा कांड, फांसी के फंदे पर झूलते मिलीं परिवार के 5 लोगों की लाशें

Live : गृहमंत्री अमित शाह ने बताया, कैसा है नया कानून...

रोड पर हिप्नोटाइज हुई महिला, सोना, मोबाइल, कैश सब दे दिया

लोकसभा की सभापति तालिका में जगदंबिका, सैलजा और अवधेश प्रसाद समेत 9 सांसद शामिल

अगला लेख
More