पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (19:48 IST)
Congress workers clashed in Patna Bihar: बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों के साथ पार्टी के राज्य मुख्यालय में चर्चा कर राहुल गांधी के जाने के कुछ ही मिनटों बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल अपने एक दिवसीय दौरे को समाप्त करने से पहले सोमवार दोपहर ऐतिहासिक सदाकत आश्रम पहुंचे। इससे पहले उन्होंने बेगूसराय में पदयात्रा और पटना में एक संगोष्ठी में हिस्सा लिया।
 
देखो देखो शेर आया : कांग्रेस की राज्य इकाई द्वारा साझा की गई बैठक की एक छोटी वीडियो क्लिप के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का ‘देखो देखो शेर आया’ के नारे के साथ स्वागत किया। राहुल अपनी सभाओं में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्राय: ‘बब्बर शेर’ कहकर प्रोत्साहित करते हैं। राहुल गांधी, कार्यक्रम स्थल पर करीब आधे घंटे तक रहे और उनके जाने के तुरंत बाद हाथ में एक पर्चा लिए एक युवक पत्रकारों की नजर में आया। पर्चे में ‘वक्फ विधेयक के लिए समर्थन’ लिखा हुआ था।
 
पार्टी कार्यकर्ताओं को यह समझने में थोड़ा समय लगा कि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं था। युवक की पहचान ‘भोजपुर जिले के मूल निवासी राम बाबू यादव’ के रूप में हुई। इसके बाद, पार्टी कार्यकर्ताओं ने यादव को परिसर से बाहर निकाल दिया और आरोप लगाया कि ‘वह भाजपा)  एजेंट है, जिसे पैसे देकर यहां भेजा गया है।
<

#WATCH | Bihar: A ruckus ensued at Sadaqat Ashram, the Bihar Congress office, in Patna. Lok Sabha LoP Rahul Gandhi has arrived here for a party function.

Party workers chased away a man, calling him 'chor' (thief) and 'pocketmaar' (pickpocket). The man claims to be a worker of… pic.twitter.com/DcC1FGQN5z

— ANI (@ANI) April 7, 2025 >
सांसद ने कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा : कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह से जब इस घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने उड़ान में देरी होने का हवाला देते हुए मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी के प्रत्येक दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ जाता है।
 
जब सिंह अपनी कार की ओर बढ़े तो आपस में झगड़ रहे दो पार्टी समर्थकों के कारण उनका रास्ता बाधित हुआ। सिंह ने उनमें से एक को थप्पड़ मारा और फिर वह अपनी कार में बैठकर चले गए। बाद में झगड़ रहे एक व्यक्ति ने कहा कि मैं जन्म से कांग्रेस समर्थक हूं। मैं पंचायत सदस्य हूं। जो मेरे साथ मारपीट कर रहा था, वह एक पूर्व विधायक है, जो वास्तव में भाजपा का एजेंट है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अमित शाह बोले- नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त होगा देश, नक्सलियों से की यह अपील

भारत ने बांग्लादेश को दी चेतावनी, खुद के गिरेबान में झांक लो, बंगाल हिंसा पर ज्ञान न दे

अमेरिका ने दी भारतीय छात्रों को चेतावनी, कानून का उल्लंघन करने वालों को होगी सजा

तमिलनाडु के CM स्टालिन ने अमित शाह को दी चुनौती, जानिए किन मुद्दों पर साधा निशाना...

ये हैं दुनिया के शीर्ष 10 शक्तिशाली देशों की नई लिस्ट, क्या कायम है अमेरिका का दबदबा? जानिए भारत का नंबर

हमास की टनल बैटल स्ट्रैटेजी का इजराइल पर खौफ,गाजा में न पक्का मकान बनेगा और न ही स्कूल या अस्पताल

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने SC पर उठाए सवाल, धार्मिक युद्ध भड़का रहा सुप्रीम कोर्ट, बंद कर देना चाहिए संसद भवन

1 साल तक नियमित बनाए शारीरिक संबंध, मैसेज ने उड़ाए होश, ब्वॉयफ्रेंड निकला भाई

Mustafabad Building Collapse : कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गई 20 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत, 11 की मौत, चौंकाने वाला कारण

क्या Maharashtra में BJP पर भारी पड़ेगा हिन्दी का दांव, क्या 19 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे फिर होंगे एकसाथ

अगला लेख