सावधान! विदेश से आ रहा है कोरोना, 5 विदेशियों और 2 विदेश से लौटे भारतीय मिले संक्रमित

Webdunia
सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (13:51 IST)
नई दिल्ली। चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों में बीच भारत में भी खतरे की घंटी सुनाई देने लगी है। दरअसल, विदेशियों और विदेश से लौट रहे भारतीयों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में गया में 4 विदेशियों और यूपी में बाहर से आए 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
 
बोधगया में मिले 5 विदेशी संक्रमित : बिहार के बोधगया में तीर्थयात्रा पर आए 5 विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 4 थाइलैंड के और एक म्यामां से है। गया जिले के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन कुमार सिंह के अनुसार, विदेशियों का यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस सप्ताह के अंत में परीक्षण किया गया था।
 
सिंह ने कहा कि सप्ताहांत के दौरान कुल 33 विदेशियों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 5 को संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से 4 महिलाएं हैं। अधिकारी ने कहा कि संक्रमित 35 से 75 वर्ष की आयु के हैं।
 
उन्होंने कहा कि इन सभी की हालत स्थिर है और वे जिस होटल में ठहरे हैं, वहां उन्हें पृथकवास में रखा गया है। अधिकारी ने कहा कि ताजा मामलों के मद्देनजर हवाई अड्डे और गया रेलवे स्टेशन पर परीक्षण तेज कर दिया गया है।
 
यूपी में 2 विदेश से लौटे युवक भी संक्रमित : उत्तर प्रदेश के आगरा और उन्‍नाव जिलों में विदेश से लौटे 2 युवकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गई है और राज्‍य भर के सभी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में कोविड प्रबंधन का परीक्षण करने के लिए मंगलवार को छद्म अभ्‍यास (मॉकड्रिल) किया जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि चीन से 2 दिन पहले आगरा लौटा 40 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद वह अपने घर पर पृथक-वास में है। आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि व्यक्ति के नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। श्रीवास्तव ने कहा कि व्यक्ति अपने घर पर पृथकवास में है और स्वास्थ्य विभाग की टीम से उसके परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच करने को कहा गया है। संक्रमित व्यक्ति 23 दिसंबर को चीन से दिल्ली के रास्ते आगरा लौटा था।
 
उन्नाव से मिली खबर के अनुसार जिले की हसनगंज तहसील क्षेत्र में लगभग एक माह बाद एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। युवक के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट जैसे ही स्वास्थ्य महकमे को मिली विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए। पुलिस के साथ डॉक्टरों की टीम युवक के घर पहुंची और उसके संपर्क में आने वालों को पृथकवास में कर नमूना लेकर जांच को लखनऊ भेजा है। वहीं, संक्रमित युवक के नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
 
संक्रमित युवक करीब एक माह पहले दुबई से अपने घर आया था। वापस दुबई जाने के लिए उसने लखनऊ की एक निजी प्रयोगशाला से कोविड की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट में उसे संक्रमित बताया गया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नरसिंहपुर में 26 मई को करेंगे कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं, जानें ताजा कीमतें

बांग्लादेश ने भारत को फिर दिया धोखा, रद्द किया 180 करोड़ का रक्षा सौदा

अवैध बांग्लादेशियों पर भारत सख्त, विदेश मंत्रालय की यूनुस सरकार को दोटूक

Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून ने दी दरवाजे पर दस्तक, 25 मई तक केरल तट से टकराएगा, IMD का अलर्ट

अगला लेख