Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोल्ड्रिफ कफ सीरप बनाने वाली कंपनी सील, मालिक भी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें coldrif

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चेन्नई , गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 (08:52 IST)
Coldrif Cough Syrup news : मध्यप्रदेश में कफ सीरप से 20 बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने कोल्ड्रिफ कफ सीरप बनाने वाली दवा कंपनी श्रीसन फार्मा को सील कर उसके मालिक रंगनाथन गोविंदन को हिरासत में लिया। उस पर 20 हजार रुपए का इनाम था। ALSO READ: कातिल कफ सिरप की धरपकड़ के लिए इंदौर में छापामार कार्रवाई, सैंपल लेकर जांच में भेजे
 
मध्यप्रदेश एसआईटी ने गोविंदन को चेन्नई से गिरफ्तार किया। श्रीसन की गिरफ्तारी के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की एसआईटी बुधवार से तमिलनाडु में डटी थी। वह यह भी पता लगा रही है कि कंपनी ने मध्यप्रदेश में कब और कहां कितना सीरप भेजा?
 
इससे पहले जहरीला सीरप बनाने वाली तमिलनाडु की श्रीसन फार्मा को सील किया जा चुका है। मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, पंजाब, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में कोल्ड्रिफ पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। 
 
जांच में पता चला है कि कोल्ड्रिफ में जहरीला रसायन डायथिलिन ग्लायकाल मानक से 486 गुना ज्यादा (0.1 प्रतिशत से कम की जगह 48.6 प्रतिशत) था। एसआईटी यह भी पता लगा रही है। ALSO READ: कफ सिरप बना ‘कफन सिरप’, अफ्रीका से लेकर भारत तक गईं कई जानें, फिर क्‍यों लगाम नहीं लगा पाई सरकारें
 
मध्‍य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने इस मामले में सख्‍त कार्रवाई करते हुए ड्रग कंट्रोलर, डिप्टी ड्रग कंट्रोलर और 2 ड्रग इंस्पेक्टरों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया। बच्चों को कोल्ड्रिफ लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। कोल्ड्रिफ के साथ ही अन्य सीरपों की भी जांच की जा रही है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: कोल्ड्रिफ कफ सीरप बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार