Shraddha Murder Case : श्रद्धा के आरोपी आफताब के खिलाफ कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

Webdunia
शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (12:07 IST)
नई दिल्‍ली। Shraddha Walkar murder case : दिल्ली की एक अदालत 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आज यानी शनिवार को फैसला सुना सकती है।दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को इस मामले में 6629 पृष्ठों का आरोप पत्र दायर किया था। श्रद्धा की पिछले साल 18 मई को गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।

खबरों के अनुसार, 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ दिल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने का आरोप है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने 15 अप्रैल को दलीलों को सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को इस मामले में 6629 पृष्ठों का आरोप पत्र दायर किया था। इस बीच, श्रद्धा के पिता विकास मदन वालकर ने अदालत में अर्जी देकर अपनी बेटी के अवशेष सौंपे जाने के निर्देश देने का अनुरोध किया है, ताकि परंपरा और संस्कृति के अनुसार मृतका का दाह संस्कार किया जा सके।

राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड में नया खुलासा हुआ था। जंगल में मिली हड्‍डियां श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच हो गईं थीं। इससे यह साफ हो गया कि जंगल में मिली हड्‍डियां श्रद्धा वालकर की ही हैं। जानकारों की मानें तो इस जांच रिपोर्ट आफताब के खिलाफ बड़ा सबूत माना जा रहा है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की थी।पूनावाला को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराए के फ्लैट में श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस समय दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भोपाल में एमपी नगर में धंसी सड़क, 10 फीट का गड्डा, पटवारी ने कसा तंज

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

बहला-फुसलाकर और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने पर क्या है सजा? जानें कानून और BNS का प्रावधान

आयुष्मान कार्ड की लिमिट कब और कैसे होती है रिन्यू, जानिए पूरा प्रोसेस और जरूरी बातें

अगला लेख