Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्‍यूजीलैंड से हार के बाद नेटि‍जन्‍स ऐसे दे रहा इंडि‍यन क्र‍िकेट टीम को ‘ज्ञान’

हमें फॉलो करें न्‍यूजीलैंड से हार के बाद नेटि‍जन्‍स ऐसे दे रहा इंडि‍यन क्र‍िकेट टीम को ‘ज्ञान’
, सोमवार, 1 नवंबर 2021 (14:11 IST)
टी-20 में भारत पहले पाकिस्‍तान से हारा, और दूसरे मुकाबले में वो न्‍यूजीलैंड से भी हार गया। पाकिस्‍तान के साथ 10 विकेट की हार के बाद नेटि‍जन्‍स थोड़े निराश थे, लेकिन दूसरी हार के बाद तो भारतीय खि‍लाड़ि‍यों के लिए उनका गुस्‍सा फूट पड़ा। यह गुस्‍सा और नाराजगी इतनी ज्‍यादा थी कि अब भारतीय खि‍लाड़ि‍यों को गालियां तक दी जा रही हैं।

वहीं फेसबुक और ट्विटर पर क्र‍िकेट ज्ञानी लोग भारतीय खि‍लाड़ि‍यों को ज्ञान और सलाह भी दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग जमकर मीम्‍स बना रहे हैं। तो कुछ उन्‍हें सलाह दे रहे हैं जो खि‍लाड़ि‍‍यों को सलाह दे रहे थे।

आइए जानते हैं कैसी कैसी सलाह और ज्ञान भारतीय क्रि‍केट टीम को मिल रही है।

अरे, जब रवि शास्त्री विराट कोहली और बीसीसीआई हार-जीत को सीरियसली नहीं लेते हैं तो आप क्यों लोड ले रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, भाई एमएस धोनी को मेंटर बनाओगे तो ऐसा ही होगा।

 अनुशक्‍ति ने लिखा, कर दिया है टीवी बंद। पंद्रह ओवर तक मैच नहीं ख़त्म हुआ तो ऑन करेंगेनहीं तो भाड़ में जाएं सब। (आज विराट के लिए बुरा लग रहा। उसकी चटनी बना देंगे सारे माई-बाप)
उन्‍होंने यह भी लिखा टी ट्वेंटी चल रहा है या टेस्‍ट

 
आशुतोष ने लिखा, भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप मैच के बाद निष्कर्ष यही है कि जिस खेल से माहौल खराब हो तथा तनाव बढ़े, ऐसे मैचों की कोई जरूरत नहीं है।

सूरज सरस्‍वती ने कहा, इतना गन्दा खेले हैं कि गंदी बात सीज़न 6 भी अच्छा लग रहा है।

आरके जैन ने लिखा, आईपीएल ग्रह, थे आईपीएल में शेरअब हो रहे सभी ढेर!

सीमा राय नाम की एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा, पहले 151 अब 111 का टारगेट! ये खेलने गए थे या शादी का शगुन देने. आ जाओ घर.. दीवाली पर पटाखे भी फोड़ने हैं

कुछ नेटि‍जन्‍स ने इंडि‍या की हार पर पॉलिटि‍कल सटायर भी मारे।
यूजर प्रदीप सिंह ने लिखा,

कोहली से नहीं संभल रहा है तो जय शाह को ही कप्तान बनाओ। जय शाह राजी न हों तो अनुराग ठाकुर हैं, अमित शाह हैं।

प्रि‍यंका ने लिखा,
दिल मज़बूत है तो मैच देखिए। BCCI की टीम कुछ भी कर सकती है। वैसे मेरे लिए तो पाक से हार के बाद इस टूर्नामेंट का कोई मतलब रह ही नहीं गया। क्योंकि मैं गंगी-जमुनी वाली केटेगरी में नहीं हूं।

अरुण परमार ने कहा, भारत आज भी जानबूझकर हारा, ताकि लोग ये ना बोले कि सरकार के कहने पर सिर्फ पाक से हारे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धनतेरस : बहुत सस्ता हुआ सोना, कीमतों में आई इतनी गिरावट