नोटबंदी, आशंका के विपरीत बुआई का रकबा बढ़ा, लेकिन....

Webdunia
शनिवार, 26 नवंबर 2016 (17:22 IST)
रबी या शीतकालीन फसल की बुआई में पिछले सप्ताह की तुलना में 36 फीसदी बढ़त हुई है हालांकि विमुद्रीकरण को देखते हुए इस बात की आशंका जाहिर की जा रही थी कि बड़े मूल्य के नोटों पर रोक लगने से बुआई पर उल्टा असर पड़ेगा।
ईटी में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि शुक्रवार तक देश में रबी की फसलों की बुआई 327.62 लाख हेक्टेयर में पूरी हो चुकी थी, जबकि 18 नवंबर को बुआई के रकबे का क्षेत्र 241.73 लाख हेक्टेयर था। कृषि मंत्रालय से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 4.62 प्रतिशत एकड़ में अधिक बुआई की गई है, जब फसलों का क्षेत्र 317.17 लाख हेक्टेयर था। 
 
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दालों, तिलहनों और गेहूं का क्षेत्र बढ़ा है जबकि मोटे अनाजों, चावल की बुआई का रकबा कम हुआ है। इस वर्ष सरकार ने 638.09 लाख हेक्टेयर में बुआई का लक्ष्य रखा था। विमुद्रीकरण के बाद कैश न होने के कारण किसानों को होने वाले परेशानियों को देखते हुए आशंका जाहिर की गई थी कि कृषि की उत्पादकता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
 
वर्ष 2016 में मानसून दो वर्षों के बाद की कमी के बाद सामान्य आया है जिससे उम्मीद की जा रही है कि भरपूर फसल की पैदावार होगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दालों, तिलहनों और गेहूं का क्षेत्र बढ़ा है जबकि मोटे अनाजों, चावल की बुआई का रकबा कम हुआ है। 
 
वर्ष 2016 में मानसून दो वर्षों के बाद की कमी के बाद सामान्य आया है जिससे उम्मीद की जा रही है कि भरपूर फसल की पैदावार होगी। हालांकि आशंका यह भी है कि हालात जल्द ही नहीं सुधरे तो बुआई लक्ष्य से काफी पीछे रह सकती है। कृषि अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में इस 20 फीसदी तक बोवनी कम हो सकती है। 

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख