नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष के भारत बंद से जुड़ी हर जानकारी...

Webdunia
सोमवार, 28 नवंबर 2016 (08:00 IST)
नई दिल्ली। 500 और 1000 के पुराने नोटों को वापस लिए जाने से कथित रूप से लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनज़र बड़े विपक्षी दल आज संसद में हंगामे के बाद अब सड़कों पर निकल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बंगाल में ममता बनर्जी तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी सेंट्रल पार्क में विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे।

नई दिल्ली। नोटबंदी पर आज विपक्ष के भारत बंद के आह्वान से भले ही कुछ दलों ने अपने कदम पीछे खींच लिए हो पर सड़क से संसद तक बड़े प्रदर्शन की तैयारी है। नोटबंदी पर विपक्ष के आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी... 


* राजस्थान में बंद असफल : राजस्थान में नोटबंदी को लेकर समूचे राजस्थान में आहूत बंद पूरी तरह असफल रहा ओैर शहर के सभी बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान सामान्य तौर पर खुले रहे। राजधानी जयपुर में सवेरे से ही बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले और सड़कों पर आम दिनों की तरह ही यातायात रहा। शहर में कहीं पर भी बंद समर्थकों को दुकानें और व्यवसाय बंद कराते नही देखा गया। वामपंथी दलों द्वारा बंद की अपील बेअसर रही। वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर मोदी सरकार द्वारा जबरन 'नोटबंदी' के खिलाफ 'आक्रोश दिवस' मनाया तथा रैली निकाली।
 
* त्रिपुरा में जनजीवन प्रभावित : त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के हड़ताल के विरोध के बावजूद केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के विरुद्ध वाम दलों की अगुवाई में यहां हड़ताल का लोगों के जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। हड़ताल की वजह से रेलवे समेत यातायात व्यवस्था और व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अधिकतर शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। 
 
* बिहार में आंशिक असर : नोटबंदी को लेकर वामदलों के आह्वान पर देशव्यापी बंद का बिहार में आंशिक असर देखा जा रहा है। राजधानी पटना में बंद का कोई खास असर नहीं देखा गया। राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूल, बैंकों तथा सरकारी दफ्तर खुले हुए हैं। सड़कों पर भी वाहन आम दिनों की तरह चल रहे हैं। हालांकि वामपंथी दलों के समर्थकों ने शहर के प्रमुख डाकबंगला चौराहा से जुलूस निकाला और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी राजधानी पटना में आक्रोश मार्च निकाला और डाकबंगला चौराहा पहुंचने के बाद नारेबाजी की।

* पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन।
* इलाहबाद में नोटबंदी का विरोध करने के खिलाफ भाजपा का मायावती और ममता के खिलाफ प्रदर्शन।
* वडोदरा में नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस की रैली।
* नोटबंदी के खिलाफ लेफ्ट में कोलकाता में निकाली रैली।

* इलाहाबाद में भी सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया। 
* बिहार के दरभंगा में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी।
* आज विपक्ष आक्रोश दिवस मना रहा है। 
* पश्चिम बंगाल में लेफ्ट का बंद का असर नहीं, जनजीवन सामान्य। 
* 'नोटबंदी' पर होगा विरोध प्रदर्शन, भारत बंद नहीं : कांग्रेस 

* कांग्रेस ने इसे जन आक्रोश दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। कांग्रेस ने ये भी साफ किया है कि उसने बंद का आह्वान नहीं किया है। कांग्रेस ने ये भी कहा कि सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट इसलिए बंद किए हैं क्योंकि सरकार काला धन वापस लाने में नाकाम साबित हुई है।
 
* बिहार के दरभंगा के लहरियासराय स्टेशन पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रेल चक्का जाम किया। भाकपा माले कार्यकर्ता ट्रेन के सामने खड़े हो गए. नोटबंदी के ख़िलाफ़ विपक्षी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी ने कहा है कि नोटबंदी के फैसले पर आम जनता हमारे साथ है. बीजेपी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का विरोध प्रदर्शन सफल नहीं होगा और कांग्रेस भारत बंद से पहले ही पीछे हट चुकी है।

*बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू विरोध प्रदर्शनों में शामिल नहीं होगी क्योंकि नीतीश कुमार ने 500 और 1000 रु के नोट बंद करने का समर्थन किया है और कहा है कि नोटबंदी से काले धन के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी।
 
*लेफ्ट ने कुछ राज्यों में बंद बुलाया है लेकिन कांग्रेस से लेकर तृणमूल कांग्रेस, बीएसपी, जेडीयू समेत ज्यादातर विपक्षी दल बंद का हिस्सा नहीं है। लेकिन नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आद देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगी।
Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

2 जुलाई को राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी, अमित शाह को कहा था हत्या का आरोपी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

कर्नाटक में अब नहीं बिकेगा रंग-बिरंगा चिकन कबाब

Vivo T3 Lite 5G में ऐसा क्या है खास, क्यों हो रही है इतनी चर्चा, कब होगा लॉन्च

बरेली में बिरयानी पर बवाल, लेग पीस के चक्‍कर में टूटी शादी और फिर...

डोडा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

अगला लेख
More