नोटबंदी पर लोकसभा में बवाल, कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

Webdunia
मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (18:30 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के चलते पैदा हुई समस्याओं में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की नई मांग को लेकर विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे के कारण आज भी संसद के दोनों सदनों में कोई महत्वपूर्ण विधायी कामकाज नहीं हो सका और इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। विपक्षी सदस्य इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी की मांग पर भी अड़े रहे।
 

 
 लोकसभा और राज्यसभा में सुबह से ही विपक्ष ने नोटबंदी के चलते पैदा हुए हालात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और प्रश्नकाल की कार्यवाही भी बाधित हुई तथा कई बार के स्थगन के बाद अंतत: दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में विपक्ष का साथ अन्नाद्रमुक ने भी दिया और मतविभाजन के नियम के तहत चर्चा कराने की मांग पर जोर दिया। सत्ता पक्ष ने हालांकि विपक्ष की इस मांग का जोरदार विरोध किया।
 
हंगामे के बीच ही संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने यह बात दोहराई कि सरकार इस मुद्दे के हर पहलू पर चर्चा कराने को तैयार हैं। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि वे बहस चाहते हैं लेकिन प्रधानमंत्री की मौजूदगी में। इस मुद्दे पर हंगामे को लेकर सदन की बैठक दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर ही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
 
उधर राज्यसभा में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में चर्चा की मांग समेत विपक्ष ने एक नयी मांग रख दी। विपक्ष का कहना था कि सरकार नोटबंदी के कारण पैदा हुई समस्या के चलते मारे गए 70 लोगों को के परिजनों को दस-दस लाख रुपए का मुआवजा दे।
 
सदन में आज अद्‍भुत नजारा देखने को मिला, जहां विपक्षी खेमे में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस एक दूसरे के सुर में सुर मिला रहे थे तो वहीं चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के धुर प्रतिद्वुंद्वी सपा और बसपा मिलकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। (भाषा) 
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, कहा- सबको जेल भेजने की साजिश

Weather Update : केरल में भारी बारिश की चेतावनी, कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी

Swati Maliwal Assault Case : विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

उत्तर प्रदेश का अपमान करने का मोदी का आरोप एक घटिया रणनीति : एमके स्टालिन

असम के सिल्चर में इंस्टीट्यूट में भीषण आग में कई बच्चे फंसे

अगला लेख