नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित

Webdunia
सोमवार, 21 नवंबर 2016 (08:09 IST)
संसद में सोमवार को एक बार फिर नोटबंदी को लेकर हंगामे की उम्मीद है। शुक्रवार को हंगामे की वजह से स्थगित करनी पड़ी थी कार्रवाई। संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के सदस्य करेंगे मीटिंग। वहीं ममता बनर्जी नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर सकती हैं। मोदी सरकार को नोटबंदी के फैसले को वापस लेने के लिए उन्होंने तीन दिन की मोहलत दी थी। वहीं निर्मला सीतारमन ने नोटबंदी के प्रभाव पर समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के साथ होगी चर्चा।
*
* नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित।


**नोटबंदी के मुद्दे पर आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। वहीं, हंगामे के बीच आज लोकसभा में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार सुबह कानपुर रेल हादसे पर बयान दिया। सुरेश प्रभु ने कहा कि रेल हादसे में मृतक और घायलों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के दोषी पाए गए लोगों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। प्रभु ने कहा कि इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए है। बता दें कि इस हादसे में अबतक करीब 142 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं करीब 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

*लोकसभा में विपक्ष की बैठक खत्म हो गई है। नोटबंदी पर विपक्ष राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेगा और संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास धरना देगा।
* लोकसभा में प्रधानमंत्री के बयान को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी। 
* राज्यसभा हंगामे के चलते स्थगित। विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में 'नरेंद्र मोदी शर्म करो' के नारे लगाए।
* वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए रोज नए पैंतरे अपना रहा है। जेटली ने कहा कि विपक्ष नोटबंदी को लेकर शुरू हुई बहस से भाग रहा है। 
 
* राज्यसभा 11:30 तक के लिए स्थगित।
* कांग्रेस नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने कहा लोकसभा में विपक्ष विमुद्रीकरण पर लाए अपने स्थगन प्रस्ताव पर अड़ा रहेगा।

देश का समूचा विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर सोमवार को संसद में सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने अपने सदस्यों को व्हिप जारी किया है और विपक्षी दल साझा रणनीति बनाने के लिए बैठक भी करेंगे।
विपक्षी दल के नेता सुबह बैठक करेंगे और नोटबंदी के बारे में सत्तारूढ़ भाजपा के कथित तौर पर सूचना लीक करने के मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग भी करेंगे। विपक्षी खेमे के सूत्रों ने कहा कि नोटबंदी के फैसले के बारे में कुछ लोगों को पहले से जानकारी होने की समग्र जांच की जरूरत के बारे में सभी दलों में एकजुटता है।
 
एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'कई दल इस मामले में सूचना लीक किए जाने का विषय उठाने और संसद के भीतर सरकार का संयुक्त रूप से मुकाबला करने की तैयारी में हैं।' कांग्रेस विपक्षी दलों के बीच बातचीत का नेतृत्व कर रही है। राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और उप नेता प्रतिपक्ष आनंद शर्मा दूसरे विपक्षी दलों के साथ तालमेल बिठाने का काम कर रहे हैं।
 
सूत्रों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस, जदयू, बसपा, सपा, राकांपा और वाम दल सहित सभी विपक्षी दल इस मुद्दे पर एकमत हैं तथा दोनों सदनों में आक्रामक रुख अपनाएंगे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दोनों सदनों के सदस्यों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया गया है। (भाषा)
Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पाकिस्‍तानी तस्‍करों से जुड़े 7 लोग गिरफ्तार

Delhi Hospital Fire Case : उपराज्यपाल सक्सेना ने मुख्य सचिव को दिए जांच के निर्देश

live : cyclone remal की आहट, कोलकाता एयरपोर्ट बंद, ओडिशा में बारिश

अमित शाह ने बताया, क्या है पीएम मोदी और राहुल गांधी में अंतर?

राहुल का पीएम मोदी पर आरोप, 22 लोगों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ, हिमाचल को नहीं दिए 9,000 करोड़

अगला लेख