गुजरात के तट से टकराया चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, कई इलाकों में बिजली गुल

Webdunia
गुरुवार, 15 जून 2023 (19:00 IST)
Storm Biparjoy hit the coast of Gujarat: गुजरात के तट पर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का लैंडफॉल शुरू हो गया है, जो कि करीब रात 12 बजे तक चलेगा। इसके चलते सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश हो रही है। फिलहाल तूफान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है। राज्य के 1700 से अधिक गांव, 75 तट, 41 बंदरगाहों पर इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। 

  • तूफान के चलते द्वारका में कई जगह पेड़ गिरे।
  • कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश।
  • कोस्टल इलाके में आधी रात तक जारी रहेगा तूफान का लैंडफॉल।
  • कच्छ, सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में बिजली काटी गई। 
  • जामनगर में तेज हवाओं के साथ पेड़ धराशायी
  • मांडबी में तेज हवाओं के चलते पोस्टर और पेड़ गिरे। 
  • बिपरजॉय तूफान को लेकर सीएम पटेल ने समीक्षा बैठक की। 
 
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा के अनुसार फिलहाल तूफान 115 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है। कच्छ और सौराष्ट्र में इसका लैंडफॉल शुरू हो गया है। इसके असर से सौराष्ट्र, कच्छ में भारी बारिश हो रही है, आगे और तेज बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा।
 
जखाऊ बंदरगाह पूरी तरह बंद : इस बीच, जखाऊ बंदरगाह को जनता और मीडियाकर्मियों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। कच्छ में तूफान का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। जखाऊ मरीन पुलिस पीआई डीएस इशरानी ने जखाऊ बंदरगाह का रास्ता बंद कर दिया है। बंदरगाह पर समुद्र के स्तर में वृद्धि देखी गई है। जखाऊ बंदरगाह पर मजदूरों के घर में पानी घुस गया है। 
कच्छ हाई अलर्ट पर : चक्रवात के संभावित प्रभाव के बाद कच्छ हाई अलर्ट पर है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ दमकल की 4 विभागों की टीम भी कच्छ पहुंच गई है। अहमदाबाद फायर की 4 टीमें उपकरण लेकर कच्छ पहुंच चुकी हैं। तूफान के बाद टीम राहत-बचाव में सक्षम है। टीम नलिया, नारायण सरोवर, मांडवी और भुज में तैनात रहेगी।

मेटल कटर, वुड कटर सहित उपकरणों के साथ टीम तैयार रहेगी मांडवी बीच पर समुद्र में तूफान देखा गया है। चक्रवात बिपरजॉय के विनाशकारी प्रभाव के बीच समुद्र का स्तर दोगुना हो गया है। समुद्र की लहरें किनारे के पास बने फूड स्टॉल तक पहुंच गई हैं।  समुद्र तट पर स्टॉल और शेड सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए।

मांडवी बीच बंद : पुलिस ने मांडवी बीच को सभी के लिए बंद कर दिया है। पुलिस सुरक्षा और मीडिया कर्मियों को भी फिलहाल समुद्र तट से रोक दिया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया कि चक्रवात बिपारजॉय अब जखाऊ बंदरगाह से 80 किमी और द्वारका से 130 किमी दूर है। कच्छ जिले में 22 खंभे और 2 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तेज हवा और पेड़ तारों पर गिरने से बिजली के खंभे गिर रहे हैं। (वेबदुनिया)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पर काला जादू की कोशिश, 2 मंत्री समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

संक्रामक रोगों के लिए केरल सरकार की चेतावनी, अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य

तकनीकी गड़बड़ी मामले में अब Share Market के MD, CTO पर नहीं लगेगा जुर्माना

मेरठ में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट, CCTV में कैद हुआ बदमाश

अगला लेख
More