बड़ी खबर, कमजोर पड़ा 'महा' तूफान, गुजरात में 70 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

Webdunia
बुधवार, 6 नवंबर 2019 (11:51 IST)
गांधीनगर। अरब सागर में उठा अति गंभीर तूफान महा कुछ और कमजोर पड़ कर अब मात्र गंभीर श्रेणी के तूफान के तौर पर गुजरात की ओर बढ़ रहा है और तट के कुछ और निकट पहुंच गया है। हालांकि इसके तेजी से कमजोर होकर एक सामान्य तूफान के तौर पर पूर्व अनुमान से कुछ देरी से कल दोपहर तक निकटवर्ती दीव तट के आसपास जमीन से टकराने (लैंडफॉल) की संभावना है।
 
यह पूर्व के अनुमान से कम यानी लगभग 70 से 90 किमी प्रति घंटे तक चलने वाली हवाओं के साथ तट से टकरा सकता है। आज सुबह साढ़े पांच बजे यह पोरबंदर से 450 किमी तथा दीव से 540 किमी पश्चिम दक्षिणपश्चिम में स्थित था। यह 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
 
इन जिलों में होगी भारी बारिश : मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार यह कल दोपहर दीव तट के आसपास तट से टकरायेगा। इसके प्रभाव से आज अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, भरूच, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद और पोरबंदर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा तथा कल अहमदाबाद, आणंद, सूरत, भरूच, वडोदरा, बोटाद और भावनगर जिलों में इस तरह की वर्षा होने की संभावना है।
 
सुरक्षा के कड़े इंतजाम : इस बीच राज्य सरकार का तंत्र संभावित राहत और बचाव कार्य के लिए पूरी तरह तैयार है। एक अधिकारी ने बताया कि तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की 30 कंपनियां तैनात की जायेंगी। राहत और बचाव केंद्र भी बनाए गए हैं। लोगों समुद्र तटीय इलाकों में नहीं जाने देने के लिए एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।
 
सौराष्ट्र क्षेत्र से लगे केंद्रशासित प्रदेश दीव में भी तूफान के टकराने की आशंका के चलते व्यापक तैयारियां की गए है। वहां एनडीआरएफ की पांच कंपनियां तैनात की जा रही हैं। तटवर्ती इलाकों से पर्यटकों और अन्य लोगों को हटने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे क्षेत्रों में पुलिस भी तैनात की जा रही है। मौसम विभाग से तूफान के बारे में और सूचना मिलने पर स्थानांतरण का काम भी किया जायेगा।
 
मैच पर भी संकट के बादल : उधर, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मौजूदा परिस्थिति में कल राजकोट में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच देखने के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। इस मैच पर भी मौसम के चलते खतरा मंडरा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

इंडिगो विमान में बम की अफवाह से हड़कंप, टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखा था bomb

लोकसभा चुनाव 2024 : आपका निजी डेटा कैसे पहुंच जाता है, राजनीतिक पार्टियों के पास

Live : इंडिगो विमान में बम की खबर अफवाह निकली, टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखा था बम

Rajkot Gaming Zone Fire : 3 आरोपियों को 14 दिन की हिरासत, जांच में नहीं कर रहे सहयोग

Weather Updates : देश में 17 स्थानों पर पारा 48 के पार, 3 दिन बाद इन इलाकों में मिल सकती है राहत

अगला लेख