CycloneMandous updates : IMD ने 3 राज्यों के लिए जारी किया red alert, स्टैंडबाय मोड पर NDRF

Webdunia
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (19:34 IST)
चेन्‍नई। Cyclone Mandous updates : दक्षिण भारत के तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आज रात को चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस‘ (Mandous Cyclone) के चेन्नई तट से गुजरने के आसार जताया गया है। IMD ने 3 राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। चक्रवाती तूफान को देखते हुए स्‍टैंडबाय मोड पर रखा गया है।  
 
 
अधिकारियों के अनुसार चेन्‍नई अडयार इंद्रा नगर में एनडीआरएफ की टीम को पूरी तरह से तैयार रखा गया है, जहां पर बचाव सामग्री को पैक रखा गया है। राज्‍य सरकार की ओर से एक बार अलर्ट मिलने के बाद एनडीआरएफ टीम तुरंत जरूरी स्‍पॉट पर पहुंच सकेगी।
 
10 टीमें तैनात : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कुल 10 टीमें तैनात की गई हैं।  
 
आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उठे ‘मैंडूस’ तूफान की वजह से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इस तूफान के आज रात केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के बीच से गुजरने की संभावना है।
 
राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक बीआर आंबेडकर ने बताया कि अबतक भारी बारिश की सूचना नहीं है। जिन छह जिलों में तूफान की वजह से भारी बारिश की संभावना है, उनके जिलाधिकारियों को सतर्क किया गया है और नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। 
 
उन्होंने बताया, ‘‘एनडीआरएफ की पांच और एसडीआरएफ की भी इतनी ही टीमों को तैयार रखा गया है। हम पहले ही आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयार हैं।’’
 
आधिकारिक सूचना के मुताबिक, तूफान की सूचना सामान्य चेतावनी प्रोटोकॉल (सीएपी) के तहत उन छह जिलों के 89 लाख लोगों को भेजी गई है, जहां पर 8 से 10 दिसंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है। मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को ‘मैंडूस’ तूफान के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख