CycloneMandous updates : IMD ने 3 राज्यों के लिए जारी किया red alert, स्टैंडबाय मोड पर NDRF

Webdunia
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (19:34 IST)
चेन्‍नई। Cyclone Mandous updates : दक्षिण भारत के तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आज रात को चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस‘ (Mandous Cyclone) के चेन्नई तट से गुजरने के आसार जताया गया है। IMD ने 3 राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। चक्रवाती तूफान को देखते हुए स्‍टैंडबाय मोड पर रखा गया है।  
 
 
अधिकारियों के अनुसार चेन्‍नई अडयार इंद्रा नगर में एनडीआरएफ की टीम को पूरी तरह से तैयार रखा गया है, जहां पर बचाव सामग्री को पैक रखा गया है। राज्‍य सरकार की ओर से एक बार अलर्ट मिलने के बाद एनडीआरएफ टीम तुरंत जरूरी स्‍पॉट पर पहुंच सकेगी।
 
10 टीमें तैनात : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कुल 10 टीमें तैनात की गई हैं।  
 
आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उठे ‘मैंडूस’ तूफान की वजह से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इस तूफान के आज रात केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के बीच से गुजरने की संभावना है।
 
राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक बीआर आंबेडकर ने बताया कि अबतक भारी बारिश की सूचना नहीं है। जिन छह जिलों में तूफान की वजह से भारी बारिश की संभावना है, उनके जिलाधिकारियों को सतर्क किया गया है और नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। 
 
उन्होंने बताया, ‘‘एनडीआरएफ की पांच और एसडीआरएफ की भी इतनी ही टीमों को तैयार रखा गया है। हम पहले ही आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयार हैं।’’
 
आधिकारिक सूचना के मुताबिक, तूफान की सूचना सामान्य चेतावनी प्रोटोकॉल (सीएपी) के तहत उन छह जिलों के 89 लाख लोगों को भेजी गई है, जहां पर 8 से 10 दिसंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है। मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को ‘मैंडूस’ तूफान के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अडाणी को जेल भेजने की मांग, नहीं चली संसद

Manipur: विधायकों के घरों पर हमले के सिलसिले में 46 वर्षीय महिला गिरफ्तार

संभल हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, लगेंगे पत्थरबाजों के पोस्टर

तमिलनाडु में हुई रातभर बारिश, खड़ी फसलें प्रभावित, IMD ने किया अलर्ट

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर क्या बोले पवन कल्याण?

अगला लेख