चक्रवात मिगजॉम हुआ कमजोर, ओडिशा में मध्यम बारिश जारी

Webdunia
बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (14:50 IST)
Cyclone Migjom : चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' (Migjom) के कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के कारण ओडिशा (Odisha) के दक्षिणी इलाकों में बुधवार को मध्यम बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि गजपति जिला प्रशासन ने भारी बारिश (heavy rains) के कारण जिले के सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' कमजोर पड़ गया है। यह बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे खम्मम से लगभग 50 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व, गन्नावरम (विजयवाड़ा) से 110 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम और जगदलपुर से 250 किमी दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित था। राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने कहा कि चक्रवात के उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 6 घंटों के दौरान कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होकर और अधिक कमजोर पड़ने की संभावना है।

ALSO READ: चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' से चेन्नई में भारी बारिश, बड़े पैमाने पर बिजली कटौती
 
ओडिशा के लिए अब चक्रवात को लेकर कोई खतरा नहीं : विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने कहा कि ओडिशा के लिए अब चक्रवात को लेकर कोई खतरा नहीं है, हालांकि चक्रवात के प्रभाव की वजह से गंजम, गजपति, कालाहांडी, कंधमाल और नबरंगपुर जिलों में व्यापक बारिश की संभावना है। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में औसत वर्षा 6.5 मिमी दर्ज की गई जबकि कोरापुट जिले के पोट्टांगी ब्लॉक में सबसे अधिक 106.0 मिमी बारिश हुई।
 
मंगलवार रात हुई मूसलधार बारिश : आईएमडी के अनुसार गंजम, गजपति, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, कोरापुट, मलकानगिरि और रायगढ़ जिलों में गुरुवार को सुबह तक भारी बारिश जारी रहेगी। मौसम केंद्र ने बताया कि मलकानगिरि, कोरापुट और रायगढ़ जिले में भी मंगलवार रात मूसलधार बारिश हुई।

ALSO READ: तूफान मिगजॉम के कारण विजयवाड़ा में फंसे टेबल टेनिस के 200 खिलाड़ी
 
सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा : गजपति जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण बुधवार को सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने बताया कि सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, उच्च विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र बुधवार को बंद रहेंगे। विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा कि ओडिशा के लिए अब चक्रवात का खतरा नहीं है, क्योंकि यह मंगलवार दोपहर को आंध्रप्रदेश में पहुंच गया है। साहू ने कहा कि जिला प्राधिकारियों को बारिश कम होने के बाद नुकसान की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। रिपोर्ट की जांच के बाद मुआवजा प्रदान किया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : मनोज जरांगे ने फिर किया भूख हड़ताल का ऐलान, कुनबी सर्टिफिकेट और मराठा आरक्षण की मांग

जॉर्जिया में बड़ी घटना, रिसॉर्ट में मृत पाए गए 11 भारतीय, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बताया जा रहा है कारण

फ्लेवर्स ऑफ इंडिया कार्यक्रम को लेकर CM मोहन यादव ने की यह अपील

Cabinet expansion in Maharashtra : मंत्रिमंडल गठन के बाद शिवसेना और एनसीपी में बवाल, दिखे बगावती तेवर

भ्रष्टाचार को गठबंधन की मजबूरी मानते थे मनमोहन, BJP सांसद ने कांग्रेस पर साधा निशाना

अगला लेख